मेलबर्न टेस्ट- बेल्स बदलने पर स्टार्क और यशस्वी में नोकझोंक: पंत के विकेट पर हेड का आपत्तिजनक सेलिब्रशन, कमिंस ने बचाव किया

मेलबर्न टेस्ट- बेल्स बदलने पर स्टार्क और यशस्वी में नोकझोंक:  पंत के विकेट पर हेड का आपत्तिजनक सेलिब्रशन, कमिंस ने बचाव किया


मेलबर्न29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रैविस हेड (दाएं) के विकेट सेलिब्रेशन पर विवाद खड़ा हो रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के बैटर ट्रैविस हेड मेलबर्न टेस्ट में आपत्तिजनक सेलिब्रेशन करने के चलते विवादों में घिर गए हैं। सोमवार को मुकाबले के आखिरी दिन उनकी बॉलिंग पर ऋषभ पंत आउट हो गए। विकेट के बाद हेड अपने हाथों से अश्लील इशारा करते नजर आए।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस से हेड के सेलिब्रेशन पर सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्पिनर नाथन लायन को चिढ़ाने के लिए ऐसा किया। वहीं स्टंप्स की बेल्स बदलने पर मिचेल स्टार्क और यशस्वी जायसवाल में नोकझोंक देखने को मिली।

ट्रैविस हेड ने कैसा सेलिब्रेशन किया? ट्रैविस हेड ने मैच की दूसरी पारी में ऋषभ पंत का बड़ा विकेट लिया। विकेट लेते ही वह अपने दोनों हाथों से अश्लील इशारा करते नजर आए। जिसे ब्रॉडकास्टर्स ने भी कुछ देर दिखाया। सेलिब्रेशन के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने हेड की आलोचना की और उनके इशारे को अश्लील बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मीडियाकर्मियों ने उनके सेलिब्रेशन पर सवाल उठाए गए।

ऋषभ पंत के विकेट के बाद ट्रैविस हेड इस तरह सेलिब्रेट करते नजर आए।

ऋषभ पंत के विकेट के बाद ट्रैविस हेड इस तरह सेलिब्रेट करते नजर आए।

कमिंस बोले- उन्होंने लायन को चिढ़ाया मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि उन्होंने हेड का सेलिब्रेशन नहीं देखा। कमिंस को जब सेलिब्रेशन दिखाया गया, तब उन्होंने कहा कि हेड ने लायन को चिढ़ाने के लिए ऐसा किया। दरअसल, हेड अपनी उंगली को बर्फ के पानी में डालकर ठंडा करने का इशारा कर रहे थे।

कमिंस ने कहा, ब्रिस्बेन टेस्ट में भी लायन को बहुत देर तक कोई विकेट नहीं मिला, लेकिन हेड को विकेट मिल गया। इसके बाद हेड ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, उन्होंने ठंडे पानी की बोतल उठाई और उसमें उंगली डालकर लायन को चिढ़ाया था। हेड का मानना है कि विकेट लेने के बाद उनकी उंगली गर्म हो जाती है।

पंत के विकेट से पलटा मैच दूसरी पारी में भारत ने 33 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए। यहां ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल टिक गए, दोनों ने दूसरे सेशन में विकेट नहीं गिरने दिया। पंत 30 रन बना चुके थे, लेकिन तीसरे सेशन में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ट्रैविस हेड की बॉलिंग पर कैच आउट हो गए।

कप्तान कमिंस हेड को सिर्फ इसलिए बॉलिंग कराने लाए थे क्योंकि उनके बाकी गेंदबाज थक चुके थे। हेड ने इस मौके पर पंत का बड़ा विकेट लिया और टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत ने यहां से अगले 21 ओवर में ही बाकी 6 विकेट गंवा दिए और टीम हार गई।

ऋषभ पंत ने 104 गेंद पर 30 रन बनाए।

ऋषभ पंत ने 104 गेंद पर 30 रन बनाए।

स्टार्क-यशस्वी में हुई नोकझोंक मैच के दौरान मिचेल स्टार्क और यशस्वी जायसवाल में भी नोकझोंक देखने को मिली। यशस्वी जब बैटिंग कर रहे थे, तब स्टार्क ने स्टंप्स की बेल्स को आपस में बदल दिया। यशस्वी ने तब बेल्स को वापस अपनी पिछली पोजिशन में रख दिया।

यशस्वी के बेल्स बदलते ही स्टार्क ने कहा कि क्या बेल्स बदलने से कोई अंधविश्वास होता है। तुम इन्हें वापस क्यों चेंज कर रहे हो। तब यशस्वी बोले, मुझे सिर्फ खुद पर विश्वास है, इसलिए मैं यहां क्रिकेट खेल रहा हूं। मैं अपनी लाइफ एंजॉय कर रहा हूं और सभी मोमेंट को जीना चाहता हूं।

यशस्वी जायसवाल बैटिंग के दौरान सैम कोंस्टास से भी बहस करते नजर आए।

यशस्वी जायसवाल बैटिंग के दौरान सैम कोंस्टास से भी बहस करते नजर आए।

मेलबर्न में आखिरी दिन हारा भारत

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पिछले 6 में से 5 टेस्ट गंवा दिए।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पिछले 6 में से 5 टेस्ट गंवा दिए।

टीम इंडिया सोमवार को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चौथा टेस्ट 184 रन से हार गई। आखिरी दिन मैच बचाने के लिए भारत को 92 ओवर बैटिंग करनी थी, लेकिन टीम 79.1 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे हो गया, अब आखिरी टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। पढ़ें पूरी खबर..

यशस्वी जायसवाल गूगल ट्रेंड पर भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को थर्ड अंपायर ने कंट्रोवर्शियल डिसीजन पर आउट दिया। जिसके बाद उन्हें गूगल पर लगातार सर्च किया जा रहा है। नीचे देखिए गूगल ट्रेंड…

सोर्स: google trend

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content