मेट्रो की स्कैनिंग मशीन से पलक झपकते ही उड़ाया गहनों से भरा बैग, यूं पकड़ी गई ‘चोरनी’ – India TV Hindi

मेट्रो की स्कैनिंग मशीन से पलक झपकते ही उड़ाया गहनों से भरा बैग, यूं पकड़ी गई ‘चोरनी’ – India TV Hindi

[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर

Image Source : FILE PHOTO
प्रतीकात्मक तस्वीर

मेट्रो पर स्कैनिंग मशीन में चेकिंग के दौरान कहीं आपके सामान पर कोई हाथ साफ ना कर दे इसको लेकर सावधान रहने की जरूरत है। ऐसी ही एक घटना दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर हुई है जहां एक्सरे मशीन से जांच के दौरान एक महिला ने 15 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों से भरा बैग चोरी कर लिया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त डॉ. जी राम गोपाल नायक ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान झारखंड निवासी मन्नोनित डांग (30) और सालिक महली (29) के रूप में हुई है।

करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर शिकायतकर्ता का एक बैग चोरी हो जाने पर उसने 26 दिसंबर को ऑनलाइन मंच ‘(e-FIR)’ के माध्यम से इसकी सूचना दी। बैग में कीमती आभूषण थे। यात्रियों की भीड़ का फायदा उठाकर एक्सरे मशीन पर सुरक्षा जांच के दौरान चोरी की इस घटना को अंजाम दिया गया।

CCTV में बैग उठाते दिखी महिला

राजौरी गार्डन मेट्रो पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया गया और इंस्पेक्टर महेश चंद्र के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने विभिन्न मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के साथ निगरानी भी की। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला यात्री अपने साथी के साथ ‘स्कैनिंग मशीन’ से उस बैग को उठाती हुई और उसके बाद कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलती हुई दिखाई दी। फिर तकनीकी निगरानी एवं खुफिया तंत्रों के माध्यम से संदिग्ध महिला को दिल्ली के राजेंद्र नगर में खोजा गया और इसके बाद 28 दिसंबर को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

आरोपियों के कब्जे से आभूषणों से भरा बैग बरामद

अधिकारी ने बताया कि आगे की जांच में ज्ञात हुआ कि चोरी के बाद उसका साथी सालिक महली अहमदाबाद भाग गया था और 30 दिसंबर को उसे पकड़कर वापस दिल्ली लाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 15 लाख रुपये के आभूषणों से भरा चोरी का बैग और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। (भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

कहां के कर्मचारियों को मिलती है मोटी सैलरी दिल्ली मेट्रो या मुंबई मेट्रो?

दिल्ली पुलिस का है मेरा बंदा! मेट्रो में हुआ क्लेश तो लड़की ने इस तरह दी धमकी, Video वायरल



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content