मुल्तान टेस्ट जीतने के लिए पाकिस्तान को 178 रन चाहिए: वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 ही विकेट बाकी, सऊद शकील नॉटआउट लौटे

मुल्तान टेस्ट जीतने के लिए पाकिस्तान को 178 रन चाहिए:  वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 ही विकेट बाकी, सऊद शकील नॉटआउट लौटे

[ad_1]

मुल्तान2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पाकिस्तान ने पहला टेस्ट जीता था। - Dainik Bhaskar

पाकिस्तान ने पहला टेस्ट जीता था।

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। दूसरे दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 76 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। टीम को 178 रन और चाहिए, वहीं वेस्टइंडीज को मुकाबला जीतने के लिए 6 विकेट की जरूरत है।

वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 163 और दूसरी पारी में 244 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान पहली पारी में 154 रन ही बना सका। पहली पारी में मिली 9 रन की बढ़त के साथ वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 254 रन का टारगेट दिया।

पहले दिन दोनों टीमें ऑलआउट मुकाबले के पहले दिन वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 163 रन बनाए। पाकिस्तान से लेफ्ट आर्म स्पिनर नोमान अली ने हैट्रिक समेत 6 विकेट अपने नाम किए। वेस्टइंडीज ने 54 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। यहां से गुडाकेश मोती ने 55 रन बनाए, उन्होंने केमार रोच के साथ 41 और जोमेल वारिकन के साथ 68 रन की पार्टनरशिप की।

नोमान अली ने पहली पारी में 6 विकेट लिए।

नोमान अली ने पहली पारी में 6 विकेट लिए।

लोअर ऑर्डर के प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 163 रन का सम्मानजनक स्कोर बना लिया। पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 154 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। जोमेल वारिकन ने 4 और मोती ने 3 विकेट लिए। पढ़ें पूरी खबर…

मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए।

मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए।

दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने बढ़त बनाई दूसरे दिन वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी शुरू की। कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने 52, आमिर जंगू ने 30, टेविन इमलाक ने 35 और केविन सिनक्लेयर ने 28 रन बनाए। इन पारियों की मदद से टीम ने 244 रन बना लिए। पाकिस्तान से साजिद खान और नोमान ओली ने 4-4 विकेट लिए। 1-1 सफलता काशिफ अली और अबरार अहमद को मिली।

कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने दूसरी पारी में 52 रन बनाए।

कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने दूसरी पारी में 52 रन बनाए।

पाकिस्तान दूसरी पारी में बिखरा वेस्टइंडीज से पाकिस्तान को 254 रन का टारगेट मिला। कप्तान शान मसूद और मुहम्मद हुरैरा 2-2 रन बनाकर आउट हो गए। बाबर आजम ने 31 रन बनाए, वहीं कामरान गुलाम 19 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 4 विकेट खोकर 76 रन बना लिए।

सऊद शकील 13 और काशिफ अली 1 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वेस्टइंडीज से केविन सिनक्लेयर 2 विकेट ले चुके हैं। गुडाकेश मोती और जोमेल वारिकन ने 1-1 विकेट लिया। तीसरे दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से शुरू होगा।

पाकिस्तान ने 5 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे।

पाकिस्तान ने 5 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे।

पाकिस्तान ने पहला टेस्ट 127 रन से जीता था पाकिस्तान ने पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 127 रन से हराया था। मुल्तान की स्पिन फ्रेंडली विकेट पर लो स्कोरिंग मैच रहा। मैच के तीसरे दिन 251 रन के टारगेट के जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 123 रन पर सिमट गई। प्लेयर ऑफ द मैच रहे साजिद खान ने कुल 9 विकेट लिए थे। पढ़ें पूरी खबर…

—————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

तिलक ने बगैर आउट हुए सबसे ज्यादा T20I रन बनाए

चेन्नई में भारत और इंग्लैंड मैच में कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड बने। जोफ्रा आर्चर की 150 स्पीड की बॉल पर तिलक ने स्वीप शॉट पर सिक्स लगाया। वे टी-20I में बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। वरुण चक्रवर्ती के बोल्ड करने पर हैरी ब्रूक मुस्कुरा दिए। पूरी खबर पढ़ें…

तिलक बोले- बिश्नोई की बैटिंग ने काम आसान किया

भारत के मिडिल ऑर्डर बैटर तिलक वर्मा ने कहा, रवि बिश्नोई की बैटिंग ने उनका काम आसान कर दिया। तिलक ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में 72 रन की मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने 9वें विकेट के लिए रवि बिश्नोई के साथ 14 गेंद पर 19 रन की अहम पार्टनरशिप भी की। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content