‘मुझे लड़की नहीं लड़के अच्छे लगते हैं’, समलैंगिक संबंध पर क्या बोले प्रेमानंद जी महाराज, Video हुआ वायरल – India TV Hindi

[ad_1]
प्रेमानंद जी महाराज
प्रेमानंद महाराज आज किसी परिचय के मोहताज नहीं। पूरा देश आज उन्हें जानता है और उनका अनुसरण करता है। महाराज जी वृंदावन में रहते है और लोगों को सकारात्मकता से जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर महाराज जी के उपदेशों से भरा वीडियो वायरल होते रहता है। हाल में उनका एक और वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर चर्चा में है। जिसमें वे समाज को समलैंगिक संबंधों के ऊपर एक बेहद ही संवेदनशील और सकारात्मक संदेश देते हुए नजर आ रहे हैं।
समलैंगिक संबंध पर महाराज जी ने क्या बोला
वीडियो में उन्होंने वे उन लोगों के बारे में बात करते दिखे जो समान-लैंगिक आकर्षण (समलैंगिकता) महसूस करते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को अपनी इस प्रवृति के बारे में अपने घर वालों को बताने को कहा और साथ में यह भी कहा कि इस बात को छिपाकर किसी का जीवन बर्बाद ना करें। साथ में उन्होंने माता-पिता को भी ऐसे विषय पर समझदारी और करुणा के साथ फैसला लेने को कहा है।
युवक के सवाल पर महाराज जी का जवाब
वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में पहुंचे एक युवक ने उनसे अपना सवाल किया और पूछा कि, “मेरा मन स्त्रियों के प्रति नहीं बल्कि पुरुषों के प्रति आकर्षित होता है। मेरे मां-बाप जबरदस्ती मेरी शादी एक लड़की से कराना चाहते हैं। मैं क्या करूं?” इस पर गुरु जी युवक को समझाते हुए यह कहते हैं कि, “किसी लड़की की जिंदगी खराब करने में तुम्हें शर्म नहीं लगती है और मन की बात अपने माता पिता से बताने में शर्म लगती है। यदि कोई पुरुष, किसी अन्य पुरुष की तरफ आकर्षित होता है, तो इसे छुपाने की कोई जरूरत नहीं है।”
किसी का जीवन बर्बाद ना करें
महाराज जी ने यह भी कहा कि, “ऐसे लोगों को अपने भावनाओं के बारे में अपने माता-पिता को जरूर बता देना चाहिए। माता-पिता को भी अपने बच्चों की इस स्थिति को समझना चाहिए और उनका साथ देना चाहिए। मां-बाप को भी अपनी संतानों के जीवन से जुड़े फैसलों को उनकी जरूरतों के हिसाब से लें तो अच्छा होगा। जोर-जबरदस्ती से फैसले लेने से जिंदगियां खराब हो सकती हैं।” आगे प्रेमानंनद जी ने कहा कि, “अगर आपके अंदर समलैंगिक वाली भावना है तो किसी भी दूसरी लड़की या लड़के का जीवन खराब ना करें। वीडियो में आगे महाराज जी एक अन्य युवक का उदाहरण देते हुए बताते हैं कि, “भगवान ने हमें जो वृत्ति दी है, उसे किसी से बताना गलत नहीं है। उससे आपकी इज्जत पर कोई धब्बा नहीं लगने वाला।”
गुरु जी के जवाब ले संतुष्ट हुए लोग
इतने संवेदनशील विषय पर महाराज जी के इस वीडियो को सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को शिवसेना UBT की राज्य सभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने एक्स हैंडल से शेयर किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग इस संवेदनशील मुद्दे पर इतनी संवेदना के साथ जवाब देने को लेकर प्रेमानंद जी महाराज की खूब तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
[ad_2]
Source link