महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने ‘इमरजेंसी’ देखने की अपील की: फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए, SGPC ने पंजाब में फिल्म बैन की मांग की

महाराष्ट्र CM देवेंद्र फडणवीस ने ‘इमरजेंसी’ देखने की अपील की:  फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए, SGPC ने पंजाब में फिल्म बैन की मांग की


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कंगना रनोट इन दिनों फिल्म इमरजेंसी को लेकर चर्चा में है। एक्ट्रेस की फिल्म कल यानी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले गुरुवार को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे। सीएम ने लोगों से फिल्म देखने की अपील की है। इस दौरान उनके साथ कंगना भी मौजूद थीं।

एसजीपीसी ने की पंजाब में फिल्म की बैन की मांग

इसी बीच शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले पंजाब में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। एसजीपीसी ने गुरुवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर कंगना रनोट की फिल्म पर बैन लगाने की मांग की। बैन की मांग करते हुए एसजीपीसी ने कहा कि फिल्म इमरजेंसी में सिखों की छवि को खराब तरीके से पेश किया गया है और फिल्म में इतिहास के साथ भी छेड़छाड़ की गई है।

फिल्म पर प्रतिबंध लगाना सरकार की जिम्मेदारी- धामी

एसजीपीसी के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने रनोट की फिल्म पर कड़ी आपत्ति जताई। धामी ने कहा कि यदि फिल्म पंजाब में रिलीज हुई तो इससे सिख समुदाय में काफी आक्रोश और गुस्सा फैल जाएगा। इसलिए राज्य में इसकी रिलीज पर प्रतिबंध लगाना सरकार की जिम्मेदारी है।

फिल्म रिलीज होने के बाद सिख समाज में रोष होगा- धामी

एसजीपीसी प्रमुख धामी ने बताया कि पिछले साल भी 14 नवंबर को एक लेटर लिखकर फिल्म की रिलीज का विरोध किया था। ये लेटर पंजाब के मुख्य सचिव को लिखा गया था। अब जारी हुए नए लेटर में फिर फिल्म की रिलीज का विरोध किया गया है। एसजीपीसी प्रमुख धामी ने कहा-

QuoteImage

लेकिन यह दुखद है कि पंजाब सरकार ने अब तक कोई प्रमुख कदम नहीं उठाया है. अगर यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को रिलीज होती है तो सिख जगत में रोष और गुस्सा पैदा होना तय है।

QuoteImage

इतना ही नहीं, .शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया है। एसजीपीसी ने 1984 में एक सैन्य अभियान में मारे गए खालिस्तानी जरनैल सिंह भिंडरावाले के चरित्र हनन की निंदा की है।धामी ने कहा- ‘अगर फिल्म इमरजेंसी पंजाब में रिलीज हुई तो हम राज्य स्तर पर इसका कड़ा विरोध करने को मजबूर हो जाएंगे।’

हिमाचल की मंडी सीट से सांसद हैं कंगना

कंगना रनोट हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट पर पिछले साल हुए चुनाव में भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ी थीं। उन्होंने हिमाचल के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हराया था।

फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को होगी रिलीज

कंगना की फिल्म इमरजेंसी 1975 से 1977 के 21 महीने की अवधि पर आधारित है। जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में खतरों का हवाला देते हुए पूरे देश में इमरजेंसी की घोषणा की थी। फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content