महाराष्ट्र सरकार में हुआ मंत्रालयों का बंटवारा, अजित पवार और एकनाथ शिंदे को क्या मिला – India TV Hindi

महाराष्ट्र सरकार में हुआ मंत्रालयों का बंटवारा, अजित पवार और एकनाथ शिंदे को क्या मिला – India TV Hindi


Image Source : PTI
महाराष्ट्र सरकार में हुआ मंत्रालय का बंटवारा

महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने के बाद आज महाराष्ट्र सरकार के मंत्रालयों का बंटवारा हो चुका है। इसी कड़ी में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने गृह विभाग, ऊर्जा (नवीकरणीय ऊर्जा को छोड़कर), कानून और न्याय, सामान्य प्रशासन विभाग, सूचना और जनसंपर्क विभाग तथा उन विभागों का अतिरिक्त प्रभार अपने पास रखा है, जिनका प्रभार किसी अन्य मंत्री के पास नहीं है। वहीं शिवसेना प्रमुख और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास, सार्वजनिक निर्माण (सार्वजनिक उपक्रम) विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा एनसीपी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को वित्त और योजना के साथ-साथ स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट का मंत्रालय मिला है।

किसे कौन सा मंत्रालय मिला?

वहीं अन्य मंत्रालयों की बात करें तो चंद्रशेखर बावनकुले को राजस्व विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। राधाकृष्ण विखे-पाटिल को जल संसाधन (गोदावरी और कृष्णा घाटी विकास निगम) विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। हसन मुश्रीफ को चिकित्सा शिक्षा विभाग सौंपा गया है। चंद्रकांत पाटिल को उच्च और तकनीकी शिक्षा, साथ ही संसदीय कार्य विभाग का जिम्मा दिया गया है। गिरिश महाजन को जल संसाधन (वर्धा, ताप्ती, कोंकण विकास निगम) और आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार दिया गया है। गणेश सुभद्रा रामचंद्र नाईक को वन, गुलाबराव रेवाबाई रघुनाथ पाटिल को जल आपूर्ति एवं स्वच्छता, दादाजी रेशमाबाई दगडूजी भूसे को स्कूली शिक्षा, संजय प्रमिला दुलीचंद राठौड़ को मृदा एंव जल संरक्षण मंत्रालय दिया गया है।

आशीष शेलार समेत इन नेताओं को बनाया गया मंत्री

इसके अलावा धनंजय मुंडे के पास खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, मंगलप्रभात लोढ़ा को कौशल विकास, रोजगार, उद्यमिता और नवाचार, उदय स्वरूपर रवीन्द्र सावंत  को उद्योग, माराठी भाषा, जयकुमार जितेंद्र सिंह रावल को मार्केटिंग, प्रोटोकॉल, पंकजा मुंडे को पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, पशुपालन, अतुल लीलावती मोरेश्वर बचाओ को ओबीसी कल्याण, डेयरी विकास और नवीकरणीय उर्जा, अशोक उइके को जनजातीय विकास, शंभूराज शिवाजीराव देसाई को पर्यटन, खनन, भूतपूर्व सैनिक कल्याण, आशीष शेलार को सूचना प्रौद्योगिकी, सांस्कृतिक मामलों की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा दत्तात्रेय भराणे को खेल एवं युवा कल्याण, अल्पसंख्यक विकास एवं औकाफ, अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास, शिवेंद्र सिंह भोसले को सार्वजनिक निर्माण (सार्वजनिक उद्यमों को छोड़कर), मानिकराव शिवाजी कोकाटे को कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content