महाकुंभ: सीएम योगी का दौरा आज, सामने आया पूरा शेड्यूल, जानें कब कहां जाएंगे – India TV Hindi

महाकुंभ: सीएम योगी का दौरा आज, सामने आया पूरा शेड्यूल, जानें कब कहां जाएंगे – India TV Hindi

[ad_1]

मंगलवार को प्रयागराज आएंगे सीएम योगी।

Image Source : PTI
मंगलवार को प्रयागराज आएंगे सीएम योगी।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन जारी है। अब तक 35 करोड़ से भी ज्यादा लोग महाकुंभ पहुंचकर गंगा, यमुना और सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान कर चुके हैं। बसंत पंचमी के दिन महाकुंभ के अमृत स्नान को लेकर प्रयागराज में काफी भीड़ देखने को मिली है। अमृत स्नान को देखते हुए सीएम योगी प्रातः साढ़े तीन बजे से ही अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक कर रहे थे। वहीं, अब जानकारी सामने आई है कि सीएम योगी मंगलवार को स्वयं प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने वाले हैं।

सामने आया CM योगी के महाकुंभ दौरे का शेड्यूल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार 4 फरवरी 2025 को प्रयागराज में जारी महाकुंभ का दौरा करेंगे। सीएम योगी के इस दौरे को लेकर महाकुंभ 2025 के मीडिया सेंटर ने पूरा शेड्यूल जारी किया है। 

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सुबह 10:10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे।
  • सीएम योगी संगम नोज, अक्षयवट एवं हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन करेंगे।
  • सीएम योगी डिजिटल महाकुंभ एक्सपीरिएंस सेंटर सेक्टर-3 का भ्रमण करेंगे।
  • सीएम योगी त्रिवेणी संकुल जाएंगे।
  • इसके बाद मुख्यमंत्री योगी 3:15 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

अब तक कितने लोगों ने स्नान किया?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में त्रिवेणी संगम अब तक 35 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने स्नान कर लिया है। बता दें कि अनुमान के मुताबिक, महाकुंभ में करीब 40 करोड़ लोगों के शामिल होने का अनुमान था। हालांकि, आंकड़ा इससे कहीं अधिक जा सकता है। महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी को हुई थी। वहीं, इसका समापन 26 फरवरी को होगा।

व्यवस्था पर सीएम योगी की नजर

महाकुंभ में स्नान के लिए उमड़ी भीड़ और व्यवस्था पर सीएम योगी आदित्यनाथ की पैनी नजर है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुंभ स्नान का गहन निरीक्षण करने में लगे हैं। मुख्यमंत्री ने बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अमृत स्नान की व्यवस्था की निगरानी के लिए प्रातः साढ़े तीन बजे से ही अपने सरकारी आवास स्थित वॉर रूम में बैठक की। उन्होंने डीजीपी, प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के साथ लगातार अपडेट प्राप्त किए और आवश्यक निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें- महाकुंभ हादसा: ‘जांच में षडयंत्र की बू आ रही है’, रविशंकर प्रसाद ने संसद में दिया बयान

महाकुंभ भगदड़ पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने को कहा



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content