ममता कुलकर्णी बोलीं- मेरी अमीषा पटेल से लड़ाई हुई थी: तुम्हारी औकात क्या है… वाले बयान पर कहा- यह सरासर झूठ है

ममता कुलकर्णी बोलीं- मेरी अमीषा पटेल से लड़ाई हुई थी:  तुम्हारी औकात क्या है… वाले बयान पर कहा- यह सरासर झूठ है

[ad_1]

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ममता कुलकर्णी और अमीषा पटेल का 1990 के दशक में एक विवाद हुआ था। अमीषा का आरोप था कि विवाद बढ़ जाने के बाद ममता ने उनसे गुस्से में कहा था कि तुम्हारी औकात क्या है। मेरी फीस 15 लाख है और तुम्हारी सिर्फ 1 लाख।

अमीषा के इन आरोपों पर अब ममता कुलकर्णी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह सच है कि हमारे बीच लड़ाई हुई थी। लेकिन मैंने औकात वाला बयान नहीं दिया था।

क्या था पूरा मामला?

हाल ही में ममता कुलकर्णी रजत शर्मा के शो आप की अदालत में पहुंची थीं। शो के होस्ट ने उनसे सवाल किया कि क्या आपके और अमीषा पटेल के बीच लड़ाई हुई थी। इस पर ममता ने कहा, ‘हां, ऐसा हुआ था। हम चार से पांच दिन तक ऐड फिल्म शूट के लिए एक लोकेशन पर थे। एक दिन शूटिंग के बाद रात में खाने के लिए सभी इकट्ठा हुए। खाने के बुफे में सिर्फ एक नॉन वेज डिश थी। लेकिन उस डिश का पूरा नाम नहीं लिखा हुआ था।

हालांकि फिर भी मैंने वह डिश खाने के लिए ली। जब मैंने उस डिश का एक निवाला खाया तो उसे चबाने में बहुत मुश्किल हो रही थी। मिस्टर बजाज मेरे बगल में बैठे थे। मैंने उनसे पूछा कि यह किस किस्म का नॉन वेज है जिसे चबा नहीं पा रही हूं। उन्होंने बताया कि यह हिरण का मांस है।

इस पर मैंने कहा कि अगली बार से हर डिश के आगे लेबल जरूर लगाएं, क्योंकि हम आमतौर पर चिकन, मछली या मटन ही खाते हैं। हिरण का मांस कौन खाता है। तभी वहां पर मौजूद अमीषा पटेल ने कहा- इन हीरोइनों के इतने नखरे होते हैं। इन लोगों को हर बात का पहाड़ बनाने की आदत है।

उस वक्त मैं अमीषा को नहीं जानती थी। वह इंडस्ट्री में नई थी। मैंने सोचा कि वह कौन होती है हमारे बीच में बोलने वाली? मैं उससे बात भी नहीं कर रही थी। मैंने बस उसकी तरफ देखा। लेकिन मेरी सेक्रेटरी ने उससे कहा- तुम कौन होती हो बीच में बोलने वाली?’

औकात वाले बयान पर कहा- यह बात झूठ है

फिर शो के होस्ट ने ममता से पूछा- इसलिए आपने गुस्से में कहा कि तुम्हारी औकात क्या है? मेरी फीस 15 लाख रुपए है और तुम्हारी 1 लाख रुपए है। इस पर ममता ने कहा, ‘मैंने ऐसा बयान नहीं दिया था। हालांकि यह सच है कि मेरी सेक्रेटरी और अमीषा के बीच थोड़ी बहस जरूर हुई थी।’

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content