मंदिर के नाम पर चंदा लेकर लोगों को ठग रहे थे 2 मुस्लिम युवक, खुद को बता रहे थे हिंदू – India TV Hindi

मंदिर के नाम पर चंदा लेकर लोगों को ठग रहे थे 2 मुस्लिम युवक, खुद को बता रहे थे हिंदू – India TV Hindi

[ad_1]

Jodhpur

Image Source : INDIA TV
जोधपुर में 2 मुस्लिम भाई पकड़े गए

जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 2 मुस्लिम युवकों को पुलिस ने पकड़ा है, जो हिंदू बनकर लोगों से मंदिर के नाम पर चंदा वसूल रहे थे और उन्हें ठग रहे थे। इन युवकों द्वारा टायर चुराने का संदेश भी जताया गया है। 

क्या है पूरा मामला?

खुद को हिन्दू बताकर शनि मंदिर के नाम पर रसीद बनाकर उगाही कर रहे दो ठग भाईयों को पुलिस ने पकड़ा है। इस कार्रवाई के दौरान उनके दो साथी भागने में कामयाब रहे, इन बदमाशों को लोगों ने मौके पर रंगे हाथों पकड़ा। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। यह बदमाश क्षेत्र से टायर चुराने में भी संदिग्ध बताए जा रहे हैं।

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 9 में लोगों ने दो भाईयों को पकड़ा। ये लोग खुद को हिन्दू बताकर शनि मंदिर के नाम पर फर्जी रसीदें काट रहे थे। क्षेत्र में काफी हंगामें के बाद लोगों ने युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर अग्रिम पूछताछ शुरू की है। इनके द्वारा टायर चुराने का भी संदेह व्यक्त किया गया है।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज से इनकी पहचान की जा रही है। कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि सेक्टर 9/685 निवासी संजय पुत्र हरीशचंद्र भाज्यानी की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि रविवार की सुबह वह क्षेत्र में हंगामा होने पर घटनास्थल पर पहुंचा था। तब पता लगा कि लोगों ने दो युवकों को पकड़ कर रखा है, जो कि खुद को हिन्दू बताकर शनि मंदिर के नाम पर फर्जी रसीदें बनाकर काट रहे थे। बाद में युवकों को लोगों ने उनका असली नाम पूछा तो उन्होंने खुद को मोसीन खां और आमिर खां होना बताया था।

इस हंगामे के बीच कुड़ी पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। तब पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों पकड़ कर थाने ले गई। संजय की रिपोर्ट पर दोनों युवकों सरस्वती नगर ओम कॉलोनी निवासी मोसीन खां पुत्र सईद खां और उसके भाई आमिर खां को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ में दो और लोग भी जोकि मौके से भाग गए, उनकी तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया, वहीं इस मामले में जांच पूरी कर चालान पेश करने के आदेश भी उच्च अधिकारियों से ले लिए गए हैं। (इनपुट: जोधपुर से चन्द्रशेखर व्यास)



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content