भारत से हार पर भड़के पाकिस्तानी, कहा- टीम में गुटबाजी: फैन इकबाल बोले- सिफारिश से खिलाड़ी आ रहे, सबकी अपनी-अपनी टशनबाजियां

भारत से हार पर भड़के पाकिस्तानी, कहा- टीम में गुटबाजी:  फैन इकबाल बोले- सिफारिश से खिलाड़ी आ रहे, सबकी अपनी-अपनी टशनबाजियां

[ad_1]

लाहौर16 मिनट पहलेलेखक: बिक्रम प्रताप सिंह

  • कॉपी लिंक

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 में लगातार दूसरी जीत हासिल की। टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। रविवार को मिली इस हार से पाकिस्तानी फैंस भड़क गए। कुछ फैंस ने तो अपनी टीम में गुटबाजी के आरोप भी लगा डाले।

एक होटल में काम करने वाले मोहम्मद इकबाल ने कहा- ‘टीम में सिफारिश से खिलाड़ी आ रहे। इसीलिए हम आज हार गए हैं।’ वहीं, लाहौर में रहने वाले मुबारिक कहते हैं, ‘टीम में अपनी-अपनी टशनबाजियां हैं। इसी कारण ये हारते हैं।’

लाहौर प्रेस क्लब में भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखते फैंस।

लाहौर प्रेस क्लब में भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखते फैंस।

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तान के फैंस का मन टटोलने के लिए भास्कर रिपोर्टर बिक्रम प्रताप सिंह लाहौर में हैं। वे शहर की गलियों से होते हुए प्रेस क्लब पहुंचे। जहां उनकी मुलाकात कुछ बिजनेस मैन, जर्नलिस्ट और स्टुडेंट्स से हुई।

सुपर स्टार्स की बैटिंग देखने लाहौर की गलियां सुनसान दुबई में भारत-पाक मुकाबले की टेंशन लाहौर में भी दिखी। टॉस के बाद जब पाकिस्तानी टीम ने बैटिंग चुनी, तो अपने स्टार खिलाड़ियों की बैटिंग देखने के लिए लाहौर की कई गलियां सुनसान दिखीं। क्रिकेट फैंस अपने घरों में बाबर, रिजवान और सऊद शकील जैसे प्लेयर की बैटिंग देखते रहे, हालांकि इन सभी बैटर्स ने अपने फैंस को निराश किया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन का असर फैंस के चेहरों पर झलक रहा था।

मुकाबले के दौरान लाहौर की गलियों का एक दृश्य।

मुकाबले के दौरान लाहौर की गलियों का एक दृश्य।

विराट की सेंचुरी के बाद सब शांत जैसे ही विराट कोहली ने चौके के साथ अपना शतक पूरा किया और भारत की जीत पर मुहर लगाई। उसी के साथ लाहौर प्रेस क्लब में सन्नाटा पसर गया। यहां सब शांत थे, कोई आपस में बात तक नहीं कर रहा था।

एक छात्र मोहम्मद अहद ने कहा-

QuoteImage

पाकिस्तान की ओर से सभी आपस में मिलकर नहीं खेले, यदि मिलकर खेलते तो हम जीत सकते थे। अगली बार हमारी टीम भी अच्छा प्रदर्शन करेगी। इंडिया जीत गया। यह भी हमारे लिए खुशी की बात है। एक टीम को जीतना ही था। मुझे लगता है कि पहले बॉलिंग करना चाहिए थी।

QuoteImage

स्थानीय बिजनेसमैन जुल्फिकार अली ने कहा-

QuoteImage

मैं समझता हूं कि पाकिस्तान हारे या इंडिया जीते। यह उतना मैटर नहीं करता है। मुझे लगता है कि दोनों ने आपस में मैच खेला यही बड़ी बात है। दोनों टीमों ने स्पोर्ट्समैन स्पिरिट दिखाई। अगर पाकिस्तान के बॉलर्स चाहते तो कोहली का शतक नहीं होता। वे वाइड भी डाल सकते थे, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने ऐसा नहीं किया। यह स्पोर्ट्स की जीत है। न पाकिस्तान की हार है और न इंडिया की फतेह है। यह दोनों मुल्कों के अवाम की जीत है।

QuoteImage

सीनियर जर्नलिस्ट मंसूर बुखारी ने कहा-

QuoteImage

मुझे लगता है कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने की गलती कर दी है। इस मैदान पर टॉस जीतकर बैटिंग करने वाली टीम अक्सर मैच हार जाती है। हम टॉस के फैसले से ही मैच हार गए। पाकिस्तान ने स्कोर भी कम बनाया था। इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर विराट कोहली ने।

QuoteImage

पाकिस्तानी फैन ने कहा, हमारी टीम मिलकर नहीं खेलती।

पाकिस्तानी फैन ने कहा, हमारी टीम मिलकर नहीं खेलती।

लाहौर के स्थानीय निवासी जाहिद बोले-

QuoteImage

हमारे लड़के नए थे। हमारे बैटिंग ऑर्डर में भी खामियां हैं। पता नहीं क्या होता है कि इंडिया से हार जाते हैं। यह खेल है, इसमें हार जीत होती रहती है। हम यह चाह रहे थे कि कम से कम इंडिया से जीत जाएं। अक्सर हमारा बैटिंग ऑर्डर फेल हो जाता है। इस मैच में फील्डिंग भी खराब रही है। हमारे बॉलर्स ने भी उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया। इंडिया के खिलाफ कम से कम 350 रन तो बनाने थे।

QuoteImage

स्थानीय निवास मुबारिक ने कहा-

QuoteImage

पाकिस्तानी टीम ने बहुत खराब प्रदर्शन किया है। बैटिंग और बॉलिंग कमजोर थी। पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सबसे बड़ा स्कोर चेज किया। वे आखिरी तक लड़े और खेले। हार-जीत नसीब की बात है। हमारे खिलाड़ी एकतरफा मैच हार गए। पहले बैटिंग या बॉलिंग की बात नहीं है, हमें दिल से खेलना चाहिए। जो भी टीम दिल से खेलती है, मेहनत करती है, वो जीतती है। ऑस्ट्रेलिया के मैच को ही देख लें। उन्होंने मेहनत से जीत हासिल की। वे मेहनत करेंगे तो जीतेंगे, नहीं करेंगे तो नहीं जीतेंगे। टीम में अपनी-अपनी टशनबाजियां हैं। इसी कारण ये हारते हैं।

QuoteImage

एक होटल में काम करने वाले मोहम्मद इकबाल ने कहा-

QuoteImage

हमारी टीम ने स्कोर बहुत कम बनाया था। बॉलिंग भी अच्छी नहीं हुई। पहले बैटिंग नहीं करनी चाहिए थी। अगर बॉलिंग करते तो चेज कर सकते थे। खिलाड़ी सिफारिश से आ रहे हैं। खेलने वाले प्लेयर्स को मौका नहीं मिलता। हार्दिक और विराट पाकिस्तान के खिलाफ ही चलते हैं।

QuoteImage

—————————————

भारत-पाकिस्तान मैच की ये खबरें भी पढ़िए…

1. भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम ने 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मिली 180 रन की हार का हिसाब बराबर कर दिया। दुबई में रविवार को पाकिस्तान ने 241 रन बनाए। भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। पढ़ें पूरी खबर

2. कोहली ने बाउंड्री से सेंचुरी पूरी की

चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में भारत ने पकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। दुबई स्टेडियम में विराट की सेंचुरी के चलते टीम ने 242 रन के लक्ष्य को 42.3 ओवर में हासिल कर लिया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए। रविवार को कई रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content