भारत ने 7 विकेट से जीता पहला टी-20: इंग्लैंड के खिलाफ 133 का टारगेट 12.5 ओवर में चेज किया; अभिषेक ने 8 छक्के लगाए

[ad_1]
कोलकाता13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मैच 7 विकेट से जीत लिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में इंग्लैंड ने पहले बैटिंग की। टीम 132 रन ही बना सकी। भारत ने 12.5 ओवर में ही 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
भारत से अभिषेक शर्मा ने 34 बॉल पर 79 रन की पारी खेली। वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए, वे प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 68 रन बनाए, जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले।
वह फोटो, जिसने मैच पलटा…

हैरी ब्रूक 8वें ओवर में आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड किया। यहां से टीम ने 67 रन बनाने में आखिरी 7 विकेट गंवा दिए।
5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस
1. प्लेयर ऑफ द मैच
भारत के लिए मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने महज 23 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने पारी के 8वें ओवर में हैरी ब्रूक और लियम लिविंगस्टन को बोल्ड किया। फिर अपने स्पेल के आखिरी ओवर में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को भी कैच आउट करा दिया। उनकी टाइट बॉलिंग से इंग्लिश टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।

2. जीत के हीरो
- अर्शदीप सिंह: पावरप्ले में अर्शदीप सिंह ने भारत को गेंदबाजी से बेहतरीन शुरुआत दिलाई। उन्होंने शुरुआती 2 ओवर में फिल सॉल्ट और बेन डकेट को पवेलियन भेजा। वे टी-20 इतिहास में भारत के टॉप विकेट टेकर भी बन गए।
- अक्षर पटेल: अक्षर ने अपने स्पेल के पहले ओवर में 15 रन खर्च किए। उन्होंने फिर कमबैक किया और आखिरी 3 ओवर में 7 ही रन दिए और 2 विकेट भी झटक लिए। उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका।
- अभिषेक शर्मा: इंडियन ओपनर अभिषेक ने तेजी से बैटिंग की। उन्होंने महज 34 गेंद पर 79 रन बनाए और टीम का स्कोरिंग रेट 10 रन प्रति ओवर रखा। अभिषेक ने 5 चौके और 8 छक्के लगाए।

3. फाइटर ऑफ द मैच
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ही टीम से फाइट करते नजर आए। पहले ही ओवर में बैटिंग पर आ जाने के बावजूद उन्होंने तेजी से रन बनाए। उनके सामने लगातार विकेट गिरने लगे, यहां से उन्होंने संभलकर बैटिंग की और फिफ्टी लगाई। बटलर 68 रन बनाकर आउट हुए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

4. टर्निंग पॉइंट
इंग्लैंड ने 7 ओवर तक 2 ही विकेट गंवाए थे, यहां हैरी ब्रूक और कप्तान बटलर टिक गए थे। अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट झटक लिए, उन्होंने तीसरी गेंद पर हैरी ब्रूक और पांचवीं गेंद पर लियम लिविंगस्टन को बोल्ड कर दिया। देखते ही देखते टीम ने 4 विकेट गंवा दिए। यहां से टीम बैकफुट पर खिसकते चली गई और बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।

वरुण चक्रवर्ती ने 1 ही ओवर में 2 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेला।
5. मैच रिपोर्ट
इंग्लैंड से 3 ही प्लेयर्स ने 10+ रन बनाए
इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 132 रन बनाए। टीम से कप्तान जोस बटलर ने 68 रन बनाए। हैरी ब्रूक 17 और जोफ्रा आर्चर 12 रन बना सके, बाकी बैटर्स 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
भारत से 3 स्पिनर्स ने 12 ओवर में महज 67 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। वरुण चक्रवर्ती को 3 और अक्षर पटेल को 2 विकेट मिले। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 22 ही रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। हार्दिक पंड्या और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट लिए, एक बैटर रनआउट भी हुआ।

अर्शदीप सिंह टी-20 में भारत के टॉप विकेट टेकर बन गए हैं।
अभिषेक की फिफ्टी से जीता भारत
133 रन के टारगेट के सामने टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की। संजू सैमसन 26 रन बनाकर आउट हुए, फिर भी टीम ने पावरप्ले में 63 रन बना लिए। सूर्यकुमार यादव खाता खोले बगैर आउट हो गए, इसके बावजूद टीम ने तेजी से रन बनाए।
अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद पर 79 रन की पारी खेली और टीम को 10 ओवर में ही 100 रन तक पहुंचा दिया। उन्होंने पारी में 5 चौके और 8 छक्के लगाए। तिलक वर्मा ने आखिर में 19 रन बनाए और 13वें ओवर में चौका लगाकर टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड से जोफ्रा आर्चर ने 2 और आदिल रशीद ने 1 विकेट लिया।

[ad_2]
Source link