भाई ने तो SpaceX और Elon Musk दोनों का फ्यूचर खतरे में डाल दिया, नहीं हो रहा यकीन तो खुद देख लें ये Video – India TV Hindi

भाई ने तो SpaceX और Elon Musk दोनों का फ्यूचर खतरे में डाल दिया, नहीं हो रहा यकीन तो खुद देख लें ये Video – India TV Hindi


Image Source : SOCIAL MEDIA
पानी में चलने वाले इस स्पीड बोट का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिन्हें देख हमारी आंखें फटी की फटी रह जाती है। अब इस वीडियो को ही देख लीजिए। जिसमें एक शख्स ने अपने शानदार टैलेंट से अंतरिक्ष विमान जैसा दिखने वाला स्पीड बोट बना दिया। इस स्पीड बोट को देख लोग उस बंदे की क्रिएटिविटी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। किसी ने उसकी तुलना एलन मस्क से कर डाली तो किसी ने उसके टैलेंट को स्पेस एक्स और एलन मस्क दोनों के फ्यूचर के लिए खतरा बता दिया। 

लड़के ने बनाया अंतरिक्ष विमान जैसा दिखने वाली स्पीड बोट

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का नदी किनारे बने डॉक पर बैठा हुआ है। साथ ही वह नदी में तैर रहे उस अंतरिक्ष विमान जैसे दिखने वाले स्पीड बोट को खींचकर किनारे ले आ रहा है। बोट के डॉक किनारे आने के बाद उसका दरवाजा अपने आप ही खुल जाता है और फिर लड़का उसके अंदर बैठ जाता है। वीडियो में दिख रहे स्पीड बोट को देखने से पता चल रहा है कि बोट को सेंसर रहित बनाया गया है। जो लड़के की कमांड पर चल रहा है। स्पीड बोट के अंदर का नजारा किसी अंतरिक्ष विमान से कम नहीं लग रहा। अंदर ड्राइविंग के लिए स्टीयरिंग व्हील भी लगाया गया है। जिससे उस बोट को कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं उस स्पीड बोट की रफ्तार काफी तेज है। पानी में वह गोली की स्पीड से आगे की तरफ बढ़ रही है।

वीडियो देख लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @theindiansarcasm नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। साथ ही वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाई ने तो एलियंस को भी पछाड़ दिया है। दूसरे ने लिखा- बंदा तो नेक्स्ट लेवल का कलाकार निकला। तीसरे ने लिखा- सच में इस तरह से तो एलन मस्क का करियर ही दांव पर लग जाएगा।  

ये भी पढ़ें:

Video: काफी तेज खोपड़ी की निकलीं दीदी! फटा नोट चलाने के लिए लगाया ऐसा दिमाग कि सिर पकड़कर बैठ गया दुकानदार

जूकीपर पर चीते ने किया हमला, पीछे खड़े शख्स ने टांग पकड़ी और नचाकर फेंक दिया, बहादुरी का ये Video खूब हो रहा वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content