भगवा टीशर्ट, सूर्य को अर्घ्य… महाकुंभ में PM मोदी का दिव्य संगम स्नान; देखें Photos – India TV Hindi

[ad_1]

Image Source : india tv
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 में पहुंचे और माघ महीने की अष्टमी तिथि पर पुण्य काल में पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

Image Source : india tv
केसरिया रंग के वस्त्र पहने प्रधानमंत्री मोदी ने स्नान करने के बाद गंगा को प्रणाम करते हुए सूर्यदेव को अर्घ्य दिया।

Image Source : india tv
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच संगम में स्नान करते समय प्रधानमंत्री को पूरी बांह का केसरिया रंग का कुर्ता और नीले रंग का पायजामा पहने देखा गया।

Image Source : india tv
संगम स्नान के साथ ही पीएम मोदी ने रुद्राक्ष की माला भी जपी। उनके गले में भी रुद्राक्ष की माला थी।

Image Source : india tv
मोदी ने स्नान के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दूध से गंगा मां का अभिषेक किया और माला फूल चढ़ाकर गंगा आरती की।

Image Source : india tv
इसके बाद पुरोहितों ने प्रधानमंत्री के माथे पर चंदन का तिलक लगाया और उन्हें गंगा जल का आचमन कराया। प्रधानमंत्री ने मां गंगा को एक चुनरी भी अर्पित की।

Image Source : india tv
स्नान और पूजा अर्चना के बाद काले रंग के कुर्ते और जैकेट तथा सफेद पायजामा के साथ ही हिमाचली टोपी पहने प्रधानमंत्री मोदी घाट से बाहर आये और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कार में सवार होकर अगले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए।

Image Source : india tv
प्रधानमंत्री बुधवार की सुबह अरैल घाट के पास बने हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचे और वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें बोट से लेकर संगम पहुंचे थे जहां प्रधानमंत्री ने डुबकी लगाई।

Image Source : india tv
बोट से संगम की ओर जाते समय मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री से बातचीत करते हुए देखा गया। मेला क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
[ad_2]
Source link