ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने किया आत्मदाह, मार्च में होने वाली शादी हो गई थी रद्द – India TV Hindi

ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती ने किया आत्मदाह, मार्च में होने वाली शादी हो गई थी रद्द – India TV Hindi

[ad_1]

Woman Suicide, Woman Immolated, Woman Suicide Bulandshahr

Image Source : PEXELS REPRESENTATIONAL
बुलंदशहर में एक युवती ने आत्मदाह कर लिया।

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जिले के बीबीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की 22 साल की युवती ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती की 3 मार्च को शादी होने वाली थी लेकिन एक शख्स द्वारा ब्लैकमेलिंग के बाद रद्द हो गई थी जिसके बाद उसने मौत को गले लगा लिया। सिकंदराबाद की पुलिस क्षेत्राधिकारी पूर्णिमा सिंह ने कहा, ‘पीड़िता के सुसाइड नोट से पता चला है कि राकेश शर्मा नाम के एक शख्स द्वारा कथित उत्पीड़न के कारण वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हुई।’

‘राकेश ने युवती से 2 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली की’

सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में युवती ने कहा है कि वह राकेश शर्मा नाम के शख्स के दबाव में आकर जान दे रही है। सुसाइड नोट में युवती ने लिखा कि राकेश ने उसके साथ जबरदस्ती की और उसकी अश्लील फोटो तथा वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पुलिस ने बताया कि युवती ने राकेश के माता-पिता पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में लिखा है कि राकेश ने युवती से 2 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली की और धमकी दी थी कि अगर उसने उससे मिलने से इनकार किया तो वह तस्वीरें और वीडियो सार्वजनिक कर देगा।

‘पीड़िता और आरोपी के बीच प्रेम संबंध का पता चला’

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘जांच में पीड़िता और पड़ोसी राकेश शर्मा के बीच प्रेम संबंध का पता चला है। बरामद सुसाइड नोट में राकेश और उसके माता-पिता द्वारा उत्पीड़न के बारे में बताया गया है, जिसके कारण आखिरकार 3 मार्च को होने जा रही उसकी शादी रद्द हो गई।’ पीड़िता के परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने राकेश शर्मा की मां को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी की कोशिशें जारी हैं। (भाषा)



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content