बॉक्सर स्वीटी ने पूर्व कबड्‌डी कैप्टन पति पर कराई FIR: बोलीं- शादी में फॉर्च्यूनर दी, ₹1 करोड़ खर्चे, फिर भी दहेज के लिए पीटा – Hisar News

बॉक्सर स्वीटी ने पूर्व कबड्‌डी कैप्टन पति पर कराई FIR:  बोलीं- शादी में फॉर्च्यूनर दी, ₹1 करोड़ खर्चे, फिर भी दहेज के लिए पीटा – Hisar News

[ad_1]

स्वीटी बूरा बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन रही हैं। पिछले साल ही उन्हें इसी साल जनवरी में अर्जुन अवार्ड मिला था।

हरियाणा में हिसार की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा ने अपने पति व इंडियन कबड्‌डी टीम के पूर्व कैप्टन दीपक हुड्‌डा पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने की FIR दर्ज करवा दी है। हिसार में दर्ज FIR में स्वीटी ने कहा कि पति हुड्‌डा ने उसके साथ मारपीट की। शादी

.

हिसार के SP शशांक कुमार सावन ने बताया कि दीपक हुड्‌डा को नोटिस देकर जांच में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आए। इसके अलावा स्वीटी ने 50 लाख का हर्जाना और डेढ़ लाख मासिक खर्च की मांग के साथ कोर्ट में तलाक का केस भी दायर कर दिया है। स्वीटी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से पति दीपक हुड्‌डा के सारे फोटो भी हटा दिए हैं।

वहीं पति दीपक हुड्‌डा ने ने भी स्वीटी और उसके परिवार पर संपत्ति हड़पने के साथ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा रोहतक में शिकायत दी है। बता दें कि स्वीटी और दीपक इस वक्त BJP के नेता हैं। दीपक ने पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा हालांकि स्वीटी बूरा को भाजपा ने टिकट नहीं दी थी।

स्वीटी-हुड्‌डा की मुलाकात-शादी के बारे में इस ग्राफिक्स से जानिए…

शिकायत में स्वीटी बूरा की 4 अहम बातें

1. हम क्रेटा दे रहे थे, शादी से 4 दिन पहले फॉर्च्यूनर मांगी स्वीटी बूरा ने शिकायत में बताया- मैं हिसार के सेक्टर 4 में रहती हूं। मेरी शादी 7 जुलाई 2022 को रोहतक के रहने वाले दीपक से हुई। मेरे माता-पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा बोझ उठाकर दहेज के तौर पर करीब एक करोड़ रुपए खर्च किए।

पिता दहेज के तौर पर दीपक को क्रेटा गाड़ी देना चाहते थे, मगर दीपक और उनकी बहन पूनम ने शादी से 4 दिन पहले 3 फरवरी 2022 को फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग कर दी। मेरे पिता के पास इतने रुपए नहीं थे। फिर भी बेइज्जती के डर से उन्होंने 11.59 लाख रुपए कंपनी में जमा कराए और बाकी बैंक से लोन लेकर दीपक को फॉर्च्यूनर गाड़ी दे दी।

दीपक हुड्‌डा और स्वीटी बूरा की सगाई की फोटो।

दीपक हुड्‌डा और स्वीटी बूरा की सगाई की फोटो।

2. ससुराल पहुंचते ही कम दहेज का ताना दिया, मारपीट की स्वीटी ने आगे कहा- शादी के बाद जब मैं ससुराल पहुंची तो दीपक की बहन ने ताना दिया कि तेरे पिता ने हमारी हैसियत के मुताबिक दहेज नहीं दिया। मैंने जवाब दिया कि मेरे पिता ने हैसियत से ज्यादा दहेज दिया और उन्हें अभी छोटी बहन की भी शादी करनी है। इतना कहने के बावजूद ये बाज नहीं आए और मुझे प्रताड़ित करने लगे। रुपए और अन्य समान मांगते रहे। मेरे साथ मारपीट और गाली-गलौज करते रहे। जब मेरे पिता घर आए तो मैंने उन्हें ये सारी बातें बताईं।

शादी के दौरान स्वीटी बूरा और दीपक हुड्‌डा।

शादी के दौरान स्वीटी बूरा और दीपक हुड्‌डा।

3. बॉक्सिंग छोड़ घर के काम करने को कहा स्वीटी बूरा ने कहा कि वह बाक्सिंग प्लेयर है। मगर, शादी के बाद उस पर बॉक्सिंग छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा। उसे कहा गया कि वह घर के काम करे। उसने घर के काम को लेकर कोई विरोध नहीं किया, लेकिन उन्हें कहा कि करियर के लिए भी कुछ समय दें। मगर, पति दीपक ने इसे ईगो का सवाल बना लिया। इसके बाद वह उसे जलील करने लगा। दीपक की बहन ने कहा कि कई फैमिलीज थीं जो दीपक से अपनी बेटी की शादी होने पर 2 करोड़ तक खर्च करने को तैयार थीं। कम खर्च की वजह से उनकी इलाके में इज्जत कम हो गई है।

स्वीटी बूरा की बॉक्सिंग प्रैक्टिस के दौरान की फोटो।

स्वीटी बूरा की बॉक्सिंग प्रैक्टिस के दौरान की फोटो।

4. पति घर 5-6 दिन बाद आता है, पूछने पर धमकाता है स्वीटी बूरा ने बताया कि शादी के बाद उसने देखा कि दीपक ज्यादातर समय घर से बाहर रहता है। वह 5-6 दिन के बाद घर आता है। जब कभी वह उससे पूछती हैं कि वह इतने दिन कहां थे तो वह गुस्से में आ जाते। उसे धमकाते कि वह खेल में बड़ा नाम है। बहुत बड़ा नेता है। उसे कई कार्यक्रमों में जाना पड़ता है। इसलिए वह घर नहीं आ सकता। वह कहता है कि उसके (स्वीटी बूरा) के साथ उसने सिर्फ शारीरिक जरूरत के लिए शादी की है।

दीपक हुड्‌डा की शिकायत की 5 अहम बातें…

1. स्वीटी बूरा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था दीपक हुड्‌डा ने कहा- 7 जुलाई 2022 को हमने शादी की। हालांकि 2015 से मैं और स्वीटी बूरा लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। मेरा उनके घर भी आना-जाना था। उसके माता-पिता की शुरू से मेरी प्रॉपर्टी पर नजर थी। मुझे इसका पता नहीं था। मेरे माता-पिता का बचपन में ही निधन हो गया था, इस वजह से मुझे समझाने वाला कोई नहीं था। मैंने उसके माता-पिता को अपना माता-पिता माना। मगर, मुझे नहीं पता था कि ये लोग मेरे साथ इतनी बड़ी जालसाजी करेंगे।

2. मेरे प्लाट की जबरन जॉइंट रजिस्ट्री कराई मैंने सेक्टर 1-4 हिसार में एक प्लॉट लिया था। इसकी सारी पेमेंट मैंने की। इन्होंने मुझसे बैंक में कहलवा दिया कि मेरे अकाउंट से जो भी बड़ी पेमेंट हो, वह इनके कहने पर करवा देना। इसके बाद प्लॉट की पेमेंट को पहले स्वीटी बूरा और उसकी मां सुरेश कुमारी के अकाउंट में ट्रांसफर कराया गया। फिर वह रकम आगे प्लाट विक्रेता को दी गई।

इन्होंने मुझसे झूठ बोलकर 25 लाख नगद ले लिए कि अलग से भी कुछ पैसे देने पड़ेंगे। इन्होंने कहा कि शादी के बाद एक हो ही जाना है तो फिर स्वीटी के अकाउंट से पैसे देने से कुछ नहीं होगा। दीपक ने आगे कहा- असल में यह सब साजिश थी। प्लाट सिर्फ मेरे नाम के बजाय मेरे और स्वीटी के नाम पर रजिस्टर करा दिया गया। उस वक्त स्वीटी बूरा वहां मौजूद तक नहीं थी।

शादी के बाद दीपक हुड्‌डा और स्वीटी बूरा, जिसमें दोनों खुश नजर आ रहे हैं।

शादी के बाद दीपक हुड्‌डा और स्वीटी बूरा, जिसमें दोनों खुश नजर आ रहे हैं।

3. स्वीटी के भाई और बहन ने भी लाखों रुपए लिए स्वीटी बूरा के पिता महेंद्र बूरा ने ब्याज पर देने के बहाने मुझसे लाखों रुपए ठगे। स्वीटी के परिजनों के नाम पर लाखों रुपए ट्रांसफर कराए। स्वीटी के भाई ने मेरे घर पर रखे 12 लाख रुपए भी ले लिए। जब मैंने एतराज किया तो स्वीटी के माता-पिता ने कहा कि अभी उसे पैसों की जरूरत है, जल्दी लौटा देगा।

ये रुपए मुझे आज तक वापस नहीं मिले। स्वीटी की बहन सीवी बूरा ने भी चैंपियनशिप के बहाने करीब 9 लाख रुपए ट्रांसफर कराकर ठग लिए क्योंकि वह ऐसे किसी कंपीटिशन में गई ही नहीं।

4. स्वीटी ने घर में क्लेश किया, चाकू से हमला किया, सोते समय सिर फोड़ा स्वीटी से शादी के समय भी इन्होंने यह कहकर मुझसे लाखों रुपए ठग लिए कि अगर घर बसाना है तो रुपए देने होंगे। 7 जुलाई को शादी से पहले 4 जुलाई को मुझसे 7 लाख रुपए ट्रांसफर कराए और 10 लाख रुपए कैश मांगे। शादी के बाद स्वीटी किसी न किसी बहाने घर में क्लेश करती थी।

एक बार छोटी बहस होने पर उसने मुझ पर चाकू से हमला कर दिया। इससे मुझे टांके लगे। एक बार उसने सोते हुए हमला कर दिया। इसमें मेरा सिर फट गया। मैंने उसकी मां को फोटो भेजी तो उन्होंने ये कहते हुए बात टाल दी कि गृहस्थी में ये सब चलता रहता है। हमारी बेटी ऐसी ही है, घर बसाना है तो देख लो।

दीपक हुड्‌डा और स्वीटी बूरा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे, हालांकि बाद में उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली थी।

दीपक हुड्‌डा और स्वीटी बूरा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे, हालांकि बाद में उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली थी।

5. स्वीटी ने बॉक्सिंग छोड़ी, अर्जुन पुरस्कार मिलते ही घर छोड़ दिया जब मैं राजनीति शुरू कर रहा था तो मुझे पैसों की जरूरत थी। मैंने प्लाट पर लोन लिया तो स्वीटी ने रुपए मांगे। चुनाव लड़ा तो पार्टी फंड से भी रुपए मांगे। रुपए न देने पर मुझ पर दहेज का केस और राजनीतिक करियर खत्म करने की धमकी दी। शादी के बाद मैंने स्वीटी के करियर को बुलंदियों पर पहुंचाया,लेकिन उसने बॉक्सिंग छोड़ दी।

स्वीटी को जब 17 दिसंबर 2024 को अर्जुन पुरस्कार मिला तो उसके बाद वह बहन सीवी बूरा के साथ घर छोड़कर चली गई। यूपी पुलिस में होने के बावजूद सीवी कभी मेरे घर तो कभी प्रैक्टिस के बहाने स्टेडियम में रहती थी। 25 जनवरी को वह घर छोड़कर चली गई। मैं उसे मनाने 9 फरवरी को उसके घर गया तो गाली-गलौज और धमकी दी गई।

लोकसभा चुनाव से पहले दोनों ने भाजपा जॉइन की 2024 में हुए लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी में स्वीटी बूरा और उनके पति दीपक हुड्‌डा ने रोहतक में भाजपा जॉइन की। तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने दोनों का पार्टी में स्वागत किया था। इससे पहले स्वीटी बूरा दिसंबर 2023 में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में नजर आई थीं।

हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में दीपक हुड्‌डा ने भाजपा के टिकट पर महम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। तब वह तीसरे स्थान पर रहे थे। स्वीटी बूरा भी बरवाला सीट से टिकट मांग रही थीं, लेकिन भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया। स्वीटी ने महम में पति दीपक के लिए प्रचार किया था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content