बुमराह 20 की औसत से 200 विकेट वाले पहले बॉलर: सीरीज में 29 बैटर्स को आउट किया, SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट वाले भारतीय; रिकॉर्ड्स

बुमराह 20 की औसत से 200 विकेट वाले पहले बॉलर:  सीरीज में 29 बैटर्स को आउट किया, SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट वाले भारतीय; रिकॉर्ड्स


स्पोर्ट्स3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई बॉलर्स नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड ने आखिरी विकेट के लिए 55* रन जोड़े। इस साझेदारी की मदद से टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। स्टंप्स तक कंगारुओं को लीड 333 रन हो गई।

रविवार को रिकॉर्ड्स की सूची में बुमराह का नाम टॉप पर रहा। जसप्रीत 20 से कम की औसत से 200 टेस्ट विकेट लेने दुनिया के वाले पहले बॉलर हैं। वह SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा 142 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में अब तक 29 विकेट ले चुके हैं।

पढ़िए चौथे दिन के फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स…

फैक्ट्स:

  • जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट में 3912 रन देकर 200 विकेट हासिल किए हैं। अब तक टेस्ट में 85 गेंदबाजों ने 200+ विकेट लिए हैं, जिसमें बुमराह का नाम टॉप पर है। अपने 200वें टेस्ट विकेट के समय किसी गेंदबाज द्वारा दिए गए पिछले सबसे कम रन वेस्टइंडीज के जोएल गार्नर के 4067 रन थे। भारतीयों में यह रिकॉर्ड पहले रवींद्र जड़ेजा के नाम था, जिन्होंने 4840 रन देकर 200 विकेट लिए थे।
  • मेलबर्न में खेले 3 टेस्ट में बुमराह अब तक 23 विकेट ले चुके हैं, जो किसी विदेशी मैदान पर भारतीय गेंदबाज द्वारा लिए गए सबसे अधिक विकेट हैं। पिछला सर्वाधिक 20 विकेट अनिल कुंबले के नाम था, जिन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लिया था।
  • 2015 की शुरुआत के बाद से 2 बार टेस्ट में भारत के खिलाफ 100 से अधिक गेंदों की दसवें विकेट की साझेदारी हुई है। यह दोनों साझेदारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में आई है। पर्थ में मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 18 ओवर खेले थे। और रविवार को नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड अब तक 17.5 ओवर खेल चुके हैं।

1. SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंडियन जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया यानी SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इंडियन बॉलर बन गए हैं। उन्होंने 58 मैचों में 142 विकेट लिए हैं। लिस्ट में दूसरे स्थान पर पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 67 मैचों में 141 विकेट लिए हैं।

2. टेस्ट में 20 से कम की औसत से सबसे तेज 200 विकेट बुमराह पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 20 से कम औसत रखकर 200 विकेट लिए हैं। लिस्ट में कैरिबियाई गेंदबाजों का दबदबा है। जोएल गार्डनर, मैल्कम मार्शल और कर्टली एम्ब्रोज ने 20 के ऊपर की औसत से 200+ विकेट लिए हैं।

3. टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले सबसे तेज बॉलर्स (बॉल के हिसाब से) बुमराह बॉल के हिसाब से टेस्ट में 200 विकेट हासिल करने वाले चौथे तेज गेंदबाज है। उन्होंने 8484 बॉल पर 200 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलियाई दूसरी पारी के 34वें ओवर में ट्रैविस हेड को आउट करके बुमराह यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।

4. टेस्ट में भारत का हाईएस्ट रन चेज भारत ने अब तक टेस्ट में 403 रन का बेस्ट स्कोर चेज किया है। 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम ने यह स्कोर हासिल किया था। मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया अब तक 333* रन बना चुकी हैं।

———————— मेलबर्न टेस्ट की यह खबर भी पढ़ें मेलबर्न टेस्ट- ऑस्ट्रेलिया 228/9, लीड 333 रन

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट पर 228 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम की बढ़त 333 रन पहुंच गई है। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content