बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ मिल सकता है आराम: रोहित-कोहली पर फैसला सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में होगा, सीरीज 22 जनवरी से

बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ मिल सकता है आराम:  रोहित-कोहली पर फैसला सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में होगा, सीरीज 22 जनवरी से


मुंबई32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जसप्रीत बुमराह BGT के 4 मैचों में 141.2 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है। इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत के दौरे पर आ रही है। टीम को यहां 5 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तरह आराम दिया जा रहा है। वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चार मैचों में 141.2 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। सीरीज का एक मैच अभी बाकी है।

एक दिन पहले ही रोहित शर्मा ने बुमराह पर ज्यादा वर्कलोड की बात स्वीकारी थी।

रोहित ने कहा था-

QuoteImage

बेशक, बुमराह ने बहुत ज्यादा बॉलिंग की। हमें सभी गेंदबाजों का वर्कलोड मैनेज करने के बारे में सोचना होता है। हालांकि, जब कोई खिलाड़ी अपने टॉप फॉर्म में हो, तो उनका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल भी करना चाहिए। ऐसा ही हमने बुमराह के साथ भी किया। तेज गेंदबाजों को लेकर हमें कई बार ध्यान रखना होता है, उन्हें लगातार बॉलिंग भी नहीं करा सकते। बुमराह के साथ भी हमने वर्कलोड का बहुत ध्यान रखा। मैं मैच के दौरान भी उनसे बात करता रहा कि वह बॉलिंग करने के लिए फिट फील कर रहे हैं या नहीं।’

QuoteImage

जसप्रीत बुमराह मंगलवार, 30 दिसंबर को ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुए हैं। वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) खेल रही भारतीय टीम का हिस्सा हैं। बुमराह BGT-2024 में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 4 टेस्ट की 8 पारियों में 30 विकेट चटकाए हैं।

बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 141.2 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं।

बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 141.2 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं।

इंग्लैंड के भारत दौरे का शेड्यूल

रोहित-कोहली की उपलब्धता पर फैसला बैठक में होगा रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा गया कि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने पर फैसला सिलेक्शन कमेटी की मीटिंग में होगा।

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों में महज 33 रन ही बना सके हैं, जबकि कोहली ने 4 मैचों में 167 रन बनाए हैं।

तो चैंपियंस ट्रॉफी में बिना प्रैक्टिस के उतरेंगे यदि बुमराह को आराम दिया जाता है, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में बिना प्रैक्टिस के जाना होगा। क्योंकि, जसप्रीत ने आखिरी वनडे मैच 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में खेला था। वह वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच था। बुमराह ने उस मुकाबले में 2 विकेट लिए थे।

————————————-

बुमराह की यह खबर भी पढ़िए…

टेस्ट में हार के बावजूद बुमराह-रेड्डी का मेलबर्न में सम्मान

मेलबर्न टेस्ट में बड़ी हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी को सम्मानित किया है। बुमराह और नीतीश का नाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के ऑनर्स बोर्ड पर लिखा गया है। BCCI ने मंगलवार को ऑनर्स बोर्ड पर बुमराह और रेड्‌डी का नाम लिखने का वीडियो जारी किया। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content