बिहार: वॉलीबॉल खेलने गए सिपाही को अचानक आया हार्ट अटैक, हुई मौत – India TV Hindi

बिहार: वॉलीबॉल खेलने गए सिपाही को अचानक आया हार्ट अटैक, हुई मौत – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
वॉलीबॉल खेलने गए सिपाही की हार्ट अटैक से मौत।

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिहार पुलिस के सिपाही संजीव कुमार की शनिवार की देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि कल संजीव कुमार पुलिस लाइन में वॉलीबॉल खेलने गए थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में वहां पर मौजूद साथियों ने उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। यहां भी उनकी बिगड़ती तबियत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें निजी अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गई। वहीं मौत की खबर के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 

मुंगेर का रहने वाला था सिपाही

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ अमित कुमार भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि लहेरियासराय थाना में डायल 112 में प्रतिनियुक्ति सिपाही संजीव कुमार मुंगेर जिले के रहने वाले हैं। उनके पिताजी का नाम देवेंद्र यादव है। शनिवार की सुबह 6 से 2 ड्यूटी करने के बाद शाम में वॉलीबॉल खेलने के लिए पुलिस लाइन में आए थे। उनके कुछ साथी वॉलीबॉल खेल रहे थे और यह किनारे में खड़े थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गी और वह बेहोश होकर गिरने लगे। 

अस्पताल में हुई मौत

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि संजीव कुमार की बिगड़ती तबियत को देखकर वहां पर खड़े अन्य लोगों के द्वारा इन्हें पकड़ा गया। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए तत्काल डीएमसीएच लाया गया, जहां उनका इलाज शुरू किया गया। हालांकि तबियत में सुधार नहीं हुआ और उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। बिगड़ती स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पारस अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई। फिलहाल डॉक्टर के द्वारा मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। वहीं संजीव कुमार की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। (इनपुट- जितेंद्र कुमार)

यह भी पढ़ें- 

एकतरफा प्यार में बना कातिल, युवती को खेत में बुलाया और मार दी गोली; खुद पर भी किया फायर

BPSC EXAM: प्रदर्शन पर अड़े छात्रों को रोकने के लिए वाटर कैनन का हुआ इस्तेमाल, पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content