बिहार: लालू प्रसाद यादव बोले- ‘ना किसी के सामने सिर झुकाया है, ना झुकाएंगे’ – India TV Hindi

बिहार: लालू प्रसाद यादव बोले- ‘ना किसी के सामने सिर झुकाया है, ना झुकाएंगे’ – India TV Hindi

[ad_1]

Lalu Prasad Yadav

Image Source : INDIA TV
लालू प्रसाद यादव

पटना: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने इस्लामपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। हमने ना किसी के सामने सिर झुकाया है और ना झुकाएंगे। लालू यादव ने बुधवार को इस्लामपुर में स्वर्गीय कृष्ण बल्लभ प्रसाद की 24वीं पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धा सुमन अर्पित की और खानकाह स्कूल के मैदान में एक सभा को संबोधित किया। 

महिलाओं के खाते में जाएंगे 2500 रुपए: लालू यादव

लालू ने कार्यक्रम के पूर्व मां जगदंबा स्थान में पूजा करने के बाद लोदी शाह के मजार पर चादरपोशी भी की। सभा को संबोधित करने के दौरान लालू प्रसाद यादव अपने पुराने अंदाज में दिखे। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सबको एक जगह इकट्ठा होकर इस देश में अपनी सरकार बनानी है और बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनना है।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमने ना किसी के सामने सिर झुकाया है और ना सिर झुकाएंगे। लालू प्रसाद यादव जो कहते हैं वही करते हैं। उन्होंने इस सभा के माध्यम से आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी को एकजुट होने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस देश की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होकर साथ खड़ा रहना होगा। उन्होंने बिहार में अपनी सरकार बनने पर झारखंड की तर्ज पर सभी मां बहनों के खाते में 2500 रुपए जाने की बात कही और ये भी कहा कि इस दौरान  बिजली भी मुफ्त होगी।

लालू प्रसाद यादव ने कहा हम सभी को इकट्ठा होकर इस देश में अपनी सरकार बनानी है। तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है। हमें किसी के सामने सिर नहीं झुकाना है। सभी का मैं आवाह्न करता हूं कि इस देश की रक्षा के लिए साथ खड़े हों। हम भी साथ खड़े हैं। (इस्लामपुर से शिव कुमार की रिपोर्ट)



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content