बाबर आजम ने रचा नया कीर्तिमान, विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री – India TV Hindi

बाबर आजम ने रचा नया कीर्तिमान, विराट कोहली और रोहित शर्मा के क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री  – India TV Hindi


Image Source : GETTY
बाबर आजम ने रचा नया कीर्तिमान

Babar Azam Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तो आज से टेस्ट मुकाबला शुरू हो ही चुका है। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें भी टेस्ट में आमने सामने हैं। पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। ये मुकाबले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बल्ला तो पहले टेस्ट में नहीं चला, लेकिन एक छोटी सी पारी के दौरान उन्होंने नया रिकॉर्ड जरूर बना दिया है। जो काम अब तक केवल विराट कोहली और रोहित शर्मा ही कर पाए थे, अब उस लिस्ट में बाबर आजम का भी नाम शुमार हो गया है। 

बाबर आजम ने टेस्ट में पूरे किए चार हजार रन 

बाबर आजम टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल यानी तीनों फॉर्मेट में 4000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आज के मुकाबले में बाबर आजम ने 11 बॉल पर 4 रन बनाए, इसके साथ ही टेस्ट में उनके चार हजार रन पूरे हो गए हैं। वनडे और टी20 इंटरनेशनल में तो वे ये काम पहले ही कर चुके हैं। बाबर आजम ने जब तक 56 टेस्ट खेलकर 4000 रन बना लिए हैं। वहीं बात अगर वनडे की करें तो वहां उन्होंने 123 मुकाबले खेलकर 5957 रन अपने नाम किए हैं। टी20 इंटरनेशनल में बाबर आजम अब तक 128 मैच खेलकर 4223 रन बना चुके हैं। 

विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड 

बात अगर विराट कोहली की करें तो वे अब तक 121 टेस्ट मैच खेलकर 9166 रन बना चुके हैं। वनडे में उन्होंने 295 मुकाबले खेलकर 13906 रन अपने नाम किए हैं। टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली 125 मैच खेलकर 4188 रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा ने अब तक 66 टेस्ट मैच खेलकर 4289 रन बनाए हैं। वनडे में 265 मुकाबले खेलकर रोहित शर्मा ने 10866 रन अपने नाम किए हैं। टी20 इंटरनेशनल में ​रोहित शर्मा ने 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाए हैं। वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ संकट में है पाकिस्तानी टीम 

मुकाबले की बात करें तो एक बार फिर से टीम की बल्लेबाजी धोखा दे गई। कप्तान शान मसूद और सैम अयूब पारी का आगाज करने के आए, लेकिन शान मसूद उस वक्त केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए, जब टीम का स्कोर केवल 36 ही रन था। इसके बाद जब टीम का स्कोर 40 तक पहुंचा तो सैम अयूब भी चलते बने। उन्होंने 14 रन बनाए। बाबर आजम तो केवल चार ही रन बना सके। साउद शकील केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 56 रन पर टीम के चार विकेट गिर चुके थे। हालांकि इसके बाद कामरान गुलाम और मोहम्मद रिजवान ने विकेटों के पतझड़ को रोका और टीम को वापसी कराने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें 

IND vs AUS: रोहित शर्मा देंगे सरप्राइज, शुभमन गिल क्यों हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर, हो गया खुलासा

स्टीव स्मिथ ने तोड़ा जावेद मियांदाद का सालों पुराना कीर्तिमान, अब केवल इतने ही बल्लेबाज हैं आगे

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content