बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री जिया ने कर दिया चुनाव का आह्वान, क्या लौटेंगी हसीना – India TV Hindi

[ad_1]
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया।
ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया ने चुनाव का आह्वान कर दिया है। उन्होंने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि “फासीवादी देशद्रोही” अब भी जुलाई के विद्रोह की उपलब्धियों को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं और उन्होंने देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को बहाल करने के लिए सभी को स्वीकार्य राष्ट्रीय चुनाव कराने का आह्वान किया। उनके पुत्र और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान ने मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार से तटस्थता बनाए रखने का अनुरोध करते हुए कहा कि इसकी निष्पक्षता पर जनता का संदेह बढ़ता जा रहा है।
तीन बार प्रधानमंत्री रह चुकीं जिया ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो संबोधन में कहा, “फासीवादी देशद्रोही अपनी साजिशों को लेकर सक्रिय हैं।” उन्होंने सभी से बांग्लादेश में लोकतंत्र बहाल करने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया। उपचार के लिये लंदन में मौजूद जिया (79) ने कहा, “फासीवादी शासक जन आंदोलन के दौरान भाग गया। लोगों को उम्मीद है कि मौजूदा अंतरिम सरकार राष्ट्र के रखरखाव के लिए न्यूनतम सुधारों को जल्दी पूरा करेगी और लोकतांत्रिक व्यवस्था में वापसी के लिए सभी को स्वीकार्य चुनाव कराएगी” पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, “आइये हम लोकतांत्रिक बांग्लादेश के निर्माण के लिए अपनी पूरी ताकत लगाएं। आइए हम एकता को और तेज करें।”
क्या शेख हसीना लौटेंगी स्वदेश
बांग्लादेश में चुनाव के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पहले ही स्वदेश लौटने का ऐलान कर चुकी हैं। मगर सवाल यह है कि क्या बांग्लादेश के चुनाव में वह हिस्सा ले सकेंगी। चुनावों का आह्वान करते जिया ने कहा, “हालांकि मैं इलाज के लिए ब्रिटेन में हूं, लेकिन मैं हमेशा आपके साथ हूं।” लगभग 4,000 पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की उपस्थिति में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कार्यवाहक बीएनपी अध्यक्ष रहमान ने अंतरिम सरकार से तटस्थता बनाए रखने को कहा। लंदन से डिजिटल मंच के जरिए बोलते हुए उन्होंने कहा, “इसकी (सरकार की) निष्पक्षता को लेकर लोगों में चिंताएं पहले ही उभर चुकी हैं। मैं सरकार से तटस्थता बनाए रखने में ज्यादा सतर्क रहने का आग्रह करता हूं। (भाषा)
[ad_2]
Source link