बजट के दिन शनिवार को खुलेगा शेयर बाजार: BSE-NSE पर आम दिनों की तरह कारोबार होगा, कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी खुलेगा

[ad_1]
मुंबई6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) शनिवार, 1 फरवरी 2025 को केंद्रीय बजट के कारण खुले रहेंगे। उस दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना आठवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी।
दोनों एक्सचेंज नार्मल ट्रेड के लिए हमेशा की तरह सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुले रहेंगे। कमोडिटी डेरिवेटिव्स सेगमेंट भी 1 फरवरी को मॉर्निंग सेशन में कारोबार के लिए खुला रहेगा।
भारत में स्टॉक एक्सचेंज आमतौर पर शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं। हालांकि, किसी खास मौके पर इन दिनों में स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाता है।
पहले भी बजट के दिन शनिवार को खुल चुका है बाजार
इसके पहले 1 फरवरी 2020 को बजट का दिन शनिवार था, जिस दिन शेयर बाजार खुला था। वहीं, 28 फरवरी 2015 को भी शनिवार के दिन बाजार खुला था और इसी दिन बजट भी पेश किया गया था।
आज तेजी के साथ बंद हुआ बाजार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 23 दिसंबर को सेंसेक्स में 498 अंक की तेजी के साथ 78,540 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 165 अंक की तेजी रही, ये 23,753 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, BSE स्मॉलकैप 331 अंक गिरकर 54,817 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में तेजी और 18 में गिरावट रही। रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 1.47% की तेजी के साथ बंद हुआ। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
Source link