Skip to content

बचपन में आर्थिक हालात खराब होने पर बोलीं फराह खान: कहा- घर चलाने तक के पैसे नहीं थे, 15 साल की थी जब पिता की डेथ हुई

बचपन में आर्थिक हालात खराब होने पर बोलीं फराह खान:  कहा- घर चलाने तक के पैसे नहीं थे, 15 साल की थी जब पिता की डेथ हुई

[ad_1]

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह अपनी पर्सनल लाइफ पर बात कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनकी लाइफ में बहुत मुश्किलें थी, एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास घर खर्च चलाने तक के पैसे नहीं थे।

फराह ने सुनाया बचपन का किस्सा

फराह खान ने सिमी गरेवाल से बातचीत में कहा था- मैंने अपने बचपन में काफी कुछ देखा है। मैं अपने बचपन के ट्रॉमा और पेरेंट्स के तलाक को देखकर बड़ी हुई हूं। इन सब चीजों ने मुझे काफी मजबूत बना दिया।

फराह खान ने साल 2004 में फिल्म मैं हूं ना से डायरेक्शन की शुरुआत की।

फराह खान ने साल 2004 में फिल्म मैं हूं ना से डायरेक्शन की शुरुआत की।

मैं 15 साल की थी जब पिता की डेथ हुई- फराह

फराह ने आगे बताया कि जब वह 15 साल की थीं तब उनके पिता की डेथ हो गई थी। पिता के बाद घर की सारी जिम्मेदारी उनको ही निभानी पड़ी थी। उन्होंने ने कहा- पहले घर के हालात काफी अच्छे थे। मेरे पिता कामरान खान फिल्म डायरेक्टर हुआ करते थे। उस समय परिवार के पास किसी चीज की कोई कमी नहीं थी। लेकिन, फिर एक फिल्म ने हम सबकी जिंदगी को बदल कर रख दिया था।

फराह खान ने बतौर बैकग्राउंड डांसर अपना करियर शुरू किया था।

फराह खान ने बतौर बैकग्राउंड डांसर अपना करियर शुरू किया था।

डेथ के समय पिता की जेब में सिर्फ 30 रुपए बचे थे- फराह

फराह ने कहा- मेरे पिता ने काफी पैसे खर्च कर एक फिल्म बनाई थी। लेकिन, जब वो फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो बुरी तरह पिट गई थी। इसके बाद हमारे परिवार के हालात पूरी तरह से बदल गए थे। फिल्म न चलने के दुख में और घर के हालात खराब होने के कारण मेरे पिता को शराब पीने की आदत हो गई थी। जब उनकी डेथ हुई तो उनकी जेब में सिर्फ 30 रुपए थे।

बचपन में मां, पिता और भाई साजिद के साथ फराह।

बचपन में मां, पिता और भाई साजिद के साथ फराह।

फराह ने बताया कि जब लाइफ में ऐसी सिचुएशन आती हैं तो इंसान काफी बदल जाता है। उसका बिहेवियर चेंज हो जाता है, वो अपने दिल में लोगों के लिए गुस्सा और नाराजगी रखने लगता है। लेकिन मैंने हमेशा अच्छे दिनों को याद रखने का फैसला किया था।

साजिद और मैं एक-दूसरे को सुनाते हैं किस्से- फराह

फराह ने बातचीत के दौरान भाई साजिद खान के साथ अपने बचपन के किस्से भी शेयर किए। उन्होंने कहा- मैं और साजिद उन दिनों को हमेशा हंसते हुए ही याद करते हैं। बचपन की फनी स्टोरीज एक-दूसरे को सुनाते हैं।

फराह खान आज टॉप डायरेक्टर्स में शामिल हैं।

फराह खान आज टॉप डायरेक्टर्स में शामिल हैं।

बैकग्राउंड डांसर के तौर पर की करियर की शुरुआत

बता दें, फराह खान ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने कोरियोग्राफी के लिए 6 बार फिल्मफेयर का बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड जीता है। इसके बाद फराह ने पहली फिल्म मैं हूं ना भी डायरेक्ट की, जिसमें शाहरुख लीड रोल में थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और फराह इस फिल्म के बाद टॉप डायरेक्टर बन गई। इसके बाद फराह ने कई फिल्में डायरेक्ट की हैं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *