फिल्म ‘हम तुम’ में काम नहीं करना चाहते थे ऋषि: डायरेक्टर से कहा था- क्या बकवास है, अपने रोल से थी नाराजगी

फिल्म ‘हम तुम’ में काम नहीं करना चाहते थे ऋषि:  डायरेक्टर से कहा था- क्या बकवास है, अपने रोल से थी नाराजगी

[ad_1]

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डायरेक्टर कुणाल कोहली ने हालिया एक इंटरव्यू में अपनी अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘हम तुम’ के स्टार कास्ट को लेकर बात की है। उन्होंने इंटरव्यू में ऋषि कपूर को स्टोरी नैरेशन का किस्सा सुनाया और बताया कि कैसे ऋषि कपूर ने फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।

गेस्ट अपीयरेंस में काम नहीं करना चाहते थे ऋषि

यूट्यूब चैनल ‘अलीना डिसेक्ट्स’ को दिए इंटरव्यू में कुणाल उस समय को याद करते हुए बताते हैं- ‘जब मैंने ऋषि कपूर को रोल के बारे में बताया तो उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं करने वाला। जब मैंने उनसे इसकी वजह पूछी तो उनका जवाब आया गेस्ट अपीयरेंस हैं, मुझे नहीं करना, क्या है? बकवास है। तुमने मुझे सिर्फ सात सीन दिए हैं, नहीं करना मुझे।’

फिर उन्होंने ऋषि कपूर को सीन सुनने के लिए मनाया। सीन सुनने के बाद उनका रिएक्शन आया- ‘ये अच्छा है।’ उन्होंने मुझसे कहा, ‘मुझे कुछ और सीन दो। मैं गेस्ट अपीरयेंस क्यों करूं?’ मैंने उन्हें समझाते हुए कहा कि मैं आपको और सीन दे सकता हूं लेकिन वो इम्पैक्टफुल नहीं होगा।

जी सिने अवॉर्ड में ऋषि कपूर को फिल्म 'हम तुम' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था।

जी सिने अवॉर्ड में ऋषि कपूर को फिल्म ‘हम तुम’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था।

यशराज फिल्मस ने ‘हम तुम’ पर लगाया था दांव

इसी बातचीत में कुणाल ने कहा कि ‘हम तुम’ यशराज फिल्मस के लिए एक बड़ा दांव थी। मैंने इससे पहले सिर्फ एक फिल्म डायरेक्ट की थी ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, जो बड़े स्टारकास्ट होने के बाद भी नहीं चली थी। कुणाल ने बताया कि इस फिल्म को बनाने के लिए यश चोपड़ा ने उन्हें और आदित्य चोपड़ा को 7.5 करोड़ रुपये का बजट दिया था। बजट देते हुए उन्होंने कहा ‘इसमें बनाना है तो बनाओ,नहीं तो मत बनाओ।

बता दें कि ये फिल्म न सिर्फ ब्लॉकबस्टर साबित हुई बल्कि ‘हम तुम’ सैफ अली खान के लिए करियर बदलने वाली फिल्म बनी। इससे पहले सैफ ने अपने करियर में कोई भी सोलो हिट फिल्म नहीं की थी। इसके अलावा उस साल ये छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। बॉक्स ऑफिस सफलता के अलावा इस फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे। जिनमें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के साथ पांच फिल्मफेयर, चार स्क्रीन, दो स्टारडस्ट जैसे और कई अवॉर्ड्स शामिल थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content