फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने बताई करण से झगड़े की वजह: बोले- ‘कल हो ना हो’ की सफलता का क्रेडिट नहीं मिला, फिर रिश्ते बिगड़ गए

फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने बताई करण से झगड़े की वजह:  बोले- ‘कल हो ना हो’ की सफलता का क्रेडिट नहीं मिला, फिर रिश्ते बिगड़ गए

[ad_1]

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्ममेकर निखिल आडवाणी ने अपने हालिया इंटरव्यू में करण जौहर के साथ झगड़े और धर्मा प्रोडक्शंस छोड़ने पर बात की। उन्होंने बताया कि आखिरकार उनके और करण के बीच दरार क्यों आई। हालांकि, बाद में दोनों ने अपना झगड़ा सुलझा लिया था।

निखिल आडवाणी ने डिजिटल कॉमेंट्री से बातचीत में कहा, ‘मैंने धर्मा प्रोडक्शंस छोड़ दिया था, क्योंकि मैं परेशान था। करण और मेरी लड़ाई हो गई थी। कुछ लोग कह रहे थे कि मैंने उनकी तीनों सबसे बड़ी हिट फिल्मों को डायरेक्ट किया था, जबकि कुछ कह रहे थे कि मैंने ‘कल हो ना हो’ डायरेक्ट नहीं किया था। बहुत कन्फ्यूजन और गुस्सा था।’

निखिल ने आगे कहा, ‘अब भी हम बहुत करीब हैं। सौभाग्य से 20 साल बाद हमने सब कुछ पीछे छोड़ दिया है। हम दोनों बड़े हो गए हैं। हम समझ गए हैं कि फिल्में तो फिल्में हैं और जिंदगी ही जिंदगी है। मैं उनके पिता के बहुत करीब था। हमारे बीच कोई क्रिएटिव मतभेद नहीं था, बल्कि इससे ज्यादा यह एक इमोशनल टकराव था। आप अन्य लोगों की बात कैसे सुन सकते हैं, जो मेरे बारे में ऐसा कह रहे हैं? मेरी पूरी बात यह थी कि लोग मुझे एक लव स्टोरी के लिए क्रेडिट नहीं दे रहे हैं, इसलिए मैं छह लव स्टोरी बनाऊंगा।’

निखिल आडवाणी की मानें तो जब उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, तो इंडस्ट्री के लोगों ने उनका फोन उठाना और बात करना बंद कर दिया। उनके और जॉन अब्राहम के रिश्ते में भी दूरियां आ गईं। निखिल ने कहा, ‘मैं और जॉन दूर हो चुके थे। मैंने अनिल कपूर और गोविंदा से 10 साल तक बात नहीं की। जब मैं और जॉन मिलते हैं तो हम इंडस्ट्री या फिल्मों के बारे में बात नहीं करते। हम पॉलिटिक्स, फूड और फिटनेस जैसी चीजों के बारे में बात करते हैं।’

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content