फिलिप्स ने 0.62 सेकेंड में लपका कोहली का कैच: पॉइंट पर 23 मीटर दूर थे, हवा में उछलकर पकड़ा; गिल ने रिव्यू गंवाया; मोमेंट्स

फिलिप्स ने 0.62 सेकेंड में लपका कोहली का कैच:  पॉइंट पर 23 मीटर दूर थे, हवा में उछलकर पकड़ा; गिल ने रिव्यू गंवाया; मोमेंट्स

[ad_1]

दुबई22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी के 12वें मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 250 रन का टारगेट दिया है। दुबई स्टेडियम में श्रेयस अय्यर के 79 रन के दम पर भारत ने 249/9 का स्कोर बनाया। मैट हेनरी ने 5 विकेट लिए।

रविवार को रोचक मोमेंट्स देखने को मिले। फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कोहली का कैच लपका। विलियम्सन ने जडेजा का बाएं हाथ से डाइविंग कैच पकड़ा। कीवी कप्तान सैंटनर का फील्डिंग करते समय चश्मा गिरा। गिल ने रिव्यू गंवाया।

पढ़िए भारतीय इनिंग के टॉप-5 मोमेंट्स…

1. फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से डाइविंग कैच लिया

हवा में छलांग लगाकर कैच लेते ग्लेन फिलिप्स।

हवा में छलांग लगाकर कैच लेते ग्लेन फिलिप्स।

कोहली के शॉट के बाद 0.62 सेकेंड में फिलिप्स ने कैच लपक लिया।

कोहली के शॉट के बाद 0.62 सेकेंड में फिलिप्स ने कैच लपक लिया।

ग्लेन फिलिप्स कैच लेने के बाद सेलिब्रेट करते हुए।

ग्लेन फिलिप्स कैच लेने के बाद सेलिब्रेट करते हुए।

ग्लेन फिलिप्स के कैच पर विराट का रिएक्शन।

ग्लेन फिलिप्स के कैच पर विराट का रिएक्शन।

आउट होने के बाद विराट कोहली पवेलियन की तरफ जाते हुए।

आउट होने के बाद विराट कोहली पवेलियन की तरफ जाते हुए।

7वें ओवर में भारत का तीसरा विकेट गिरा। मैट हेनरी ने ओवर की चौथी बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। यहां बैकवर्ड पॉइंट में खड़े ग्लेन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। फिलिप्स क्रीज से 23 मीटर दूर पॉइंट पोजिशन पर खड़े थे। उन्होंने कोहली का 13 रन पर कैच मात्र 0.62 सेकेंड में लपका।

2. गिल ने रिव्यू गंवाया

शुभमन गिल 2 रन बनाकर LBW आउट हुए।

शुभमन गिल 2 रन बनाकर LBW आउट हुए।

गिल के आउट होने के बाद सेलिब्रेट करते मैट हेनरी।

गिल के आउट होने के बाद सेलिब्रेट करते मैट हेनरी।

तीसरे ओवर में भारत का पहला विकेट गिरा। मैट हेनरी ने ओवर की पांचवीं बॉल सामने की तरफ फेंकी, गिल ने शॉट खेला लेकिन बॉल मिस कर गए। कीवी टीम की अपील पर अंपायर ने आउट दिया। नॉन स्ट्राइक पर खड़े रोहित शर्मा से बात करने के बाद गिल ने रिव्यू लिया। DRS में पता चला की बॉल स्टंप को हिट कर रही थी। भारत ने यहां अपना रिव्यू गंवाया। गिल 2 रन बनाकर आउट हुए।

3. फील्डिंग करते समय सैंटनर का चश्मा गिरा

थ्रो करते समय कप्तान सैंटनर का चश्मा गिरा।

थ्रो करते समय कप्तान सैंटनर का चश्मा गिरा।

कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर का फील्डिंग करते समय चश्मा गिरा गया। भारतीय प्लेयर के शॉट पर सैंटनर ने डाइव लगाकर फील्डिंग की। यहां थ्रो करते समय सैंटनर का चश्मा गिर गया।

4. विलियम्सन ने एक हाथ से कैच लिया

अक्षर पटेल का 42 रन पर कैच केन विलियम्सन ने लिया।

अक्षर पटेल का 42 रन पर कैच केन विलियम्सन ने लिया।

केन ने शॉर्ट फाइन लेग पर कैच पकड़ा।

केन ने शॉर्ट फाइन लेग पर कैच पकड़ा।

30वें ओवर में भारत ने चौथा विकेट गंवाया। अक्षर पटेल 42 रन बनाकर आउट हुए। रचिन रवींद्र के ओवर की दूसरी बॉल पर अक्षर ने स्वीप शॉट खेला। यहां शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े केन विलियम्सन के पीछे की तरफ भागकर डाइव लगाई और एक हाथ से कैच पकड़ लिया।

5. विलियम्सन ने बाएं हाथ से डाइविंग कैच लपका

हवा में छलांग लगाते हुए केन विलियम्सन।

हवा में छलांग लगाते हुए केन विलियम्सन।

विलियम्सन ने जडेजा का कैच 16 रन पर लिया।

विलियम्सन ने जडेजा का कैच 16 रन पर लिया।

46वें ओवर में भारत का सातवां विकेट गिरा। मैट हेनरी के ओवर की पांचवीं बॉल पर रवींद्र जडेजा ने कट शॉट खेला। यहां पॉइंट पर खड़े केन विलियम्सन ने अपनी बाईं तरफ डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लिया। जडेजा 16 रन बनाकर आउट हुए। ————————— IND Vs NZ मैच से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी-भारत ने न्यूजीलैंड को 250 रन का टारगेट दिया

भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड को 250 रन का टारगेट दिया। टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 249 रन ही बना सकी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content