फिर दिखेगा ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ जैसा जादू? रणवीर सिंह बने हैं इंडियन ‘जेम्स बॉन्ड’ – India TV Hindi

[ad_1]
रणवीर सिंह
‘बॉन्ड… जेम्स बॉन्ड’ ये नाम बताने का अंदाज फिल्मी दुनिया के फलक को पार कर गया है। ये सिनेमा की तकत ही है कि कोई नाम कैसे कहानियों और उनके किरदारों को भौतिक सीमाएं रोक नहीं पातीं। जेम्स बॉन्ड सिनेमा की दुनिया का ऐसा किरदार जो असल जिंदगी में भी एक मुहावरे की तरह इस्तेमाल होने लगा। अब जल्द ही आपको भारतीय जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले देश के एस सच्चे सिपाही की कहानी पर्दे पर देखने को मिलने वाली है। इस किरदार को रणवीर सिंह पर्दे पर लाने वाले हैं और इनका पहला लुक वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा काट रहा है। फिल्म का नाम है ‘धुरंधर’। आईएमडीबी के मुताबिक के फिल्म भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ‘अजीत डोभाल’ की जिंदगी पर बन रही है। रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग सेट से रणवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उनका लुक लोगों को काफी लुभा रहा है।
फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं आदित्य धर। आदित्य धर बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस यामी गौतम के पति हैं और कमाल के डायरेक्टर हैं। आदित्य धर इससे पहले 2019 में ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठा चुके हैं। ये फिल्म साल 2019 में साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही थी। इस फिल्म को लोगों ने इतना प्यार दिया था कि आज भी इसके गाने लोगों के सिर चढ़कर बोलते हैं। अब आदित्य धर एक और फिल्म ‘धुरंधर’ के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म में संजय दत्त, माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और सारा अर्जुन जैसे कलाकारों को अहम किरदारों में देखा जा सकता है।
कौन हैं अजीत डोभाल?
अजीत डोभाल भारत के दिग्गज जासूस रहे हैं और पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में भारत के कई ऑपरेशन्स को अंजाम दे चुके हैं। 2014 में अजीत डोभाल को भारत का पांचवा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद की जिम्मेदारी दी गई थी। अजीत डोभाल पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक कराने वाले अहम लोगों में से एक रहे हैं। डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म में अजीत डोभाल का किरदार देखने को भी मिलता है और एक अहम जिम्मेदारी भी इस ऑपरेशन में निभाते हैं। 1945 को उत्तराखंड में जन्मे अजीत डोभाल भारतीय पुलिस सेवा के इतिहास के सबसे यंग अधिकारी बने थे जिसने कीर्ति चक्र मिस्टीरियस सर्विस का अवॉर्ड हासिल किया था। 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 में बालाकोट स्ट्राइन को पाकिस्तान में अजीत डोभाल की देखरेख में पूरा किया गया था। अब उनकी जिंदगी पर फिल्म ‘धुरंधर’ बन रही है। डायरेक्टर आदित्य धर की इस फिल्म की रिलीज डेट की अभी तक घोषणा नहीं की गई है।
[ad_2]
Source link