फराह को खुद से बनाया खाना खिलाना चाहते हैं फैजू: पहले एक भी डिश का नाम पता नहीं था, अब सब कुछ बनाते हैं

फराह को खुद से बनाया खाना खिलाना चाहते हैं फैजू:  पहले एक भी डिश का नाम पता नहीं था, अब सब कुछ बनाते हैं

[ad_1]

28 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी

  • कॉपी लिंक
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर-एक्टर फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू ‘सेलिब्रेटी मास्टर शेफ’ में नजर आएंगे। - Dainik Bhaskar

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर-एक्टर फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू ‘सेलिब्रेटी मास्टर शेफ’ में नजर आएंगे।

फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। अब वो ‘सेलिब्रेटी मास्टर शेफ’ में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे। यह शो 27 जनवरी से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा। हाल ही में इस शो के लेकर फैजू ने दैनिक भास्कर से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वो फराह खान को खुद से बनाया खाना खिलाना चाहते हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने और क्या कहा, पढ़िए बातचीत के प्रमुख अंश में…

‘सेलिब्रेटी मास्टर शेफ’ के बारे में क्या कहना चाहेंगे?

इससे पहले मैंने दो रियलिटी शो किए, जिसमें ‘खतरों के खिलाड़ी’ स्टंट बेस्ड शो था। ऐसे शो के दौरान काफी मुश्किलें आती हैं। दूसरा ‘झलक दिखला जा’ था। इस शो के लिए 10 किलो वजन कम किया था। किसी भी रियलिटी शो में मुझे सबसे अच्छी बात यह लगती है कि सीखने को बहुत मिलता है। विनर होना मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है। अब मैं ‘सेलिब्रेटी मास्टर शेफ’ में आ गया हूं। मुझे इस चीज की बहुत खुशी है कि खाना बनाना सीख रहा हूं।

इस शो में अपनी तरफ से क्या इनपुट डाल रहे हैं?

ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जो मैं अपनी डेली लाइफ में नहीं करता हूं। वही सारे इनपुट डाल रहा हूं। इस शो के लिए बहुत मेहनत कर रहा हूं। यह शो मेरे लिए हेक्टिक और मजेदार भी है। यह शो एक नशे की तरह है। इसमें खाना बनाने का एक अलग ही मजा है। जो मुझे अलग ही किक दे रहा है। इस वजह से पीछे नहीं हटाता हूं। इसकी मैंने ग्रूमिंग के दौरान हमने बहुत प्रैक्टिस की।

‘सेलिब्रेटी मास्टर शेफ’ की जर्नी को लेकर क्या कहना चाहेंगे?

बहुत ही मजेदार जर्नी है। बस यह जर्नी ऐसी ही चलती रहे। जिंदगी में अभी काफी कुछ करना है। फिलहाल, इस समय तो इसी शो पर फोकस है। अब इस शो में कुछ करके दिखाना है। मेरा मानना है कि अगर किसी चीज में पूरी तरह से खो जाते हैं, तो उसमें जीने और आगे बढ़ने का हक बनाता है।

खाना बनाने का पहले कितना शौक था। इस शो में आपने ऐसा क्या बनाया, जो पेरेंट्स के लिए शॉकिंग रहा हो?

मेरे पेरेंट्स पिछले एक महीने से बहुत सरप्राइज हैं। उन्होंने सोच ही नहीं था कि आगे चल कर ऐसा कुछ करूंगा। घर पर केक, प्रेस्टीज और भी बहुत सारी चीजें बनाकर उनको सरप्राइज ही किया है। पहले जब होटल में कोई डिश खाते थे, तो उसका नाम तक पता नहीं था। अब मुझे सारी डिश के बारे में पता है।

मां के हाथ का बना सबसे फेवरेट डिश क्या है और उन्हें क्या बनाकर खिलाया आपने?

अम्मी के हाथ की सबसे फेवरेट डिश लाल मसूर की दाल, चावल, पाया सूप, बिरयानी, क्रिस्पी चिकन है। मैं यह सारी चीजें लगातार दो महीने तक खा सकता हूं। अम्मी को मैंने मुमावरा डिश बनाकर खिलाया है। उन्होंने ब्रेड के साथ इसे बड़े चाव के साथ खाया था।

ग्रूमिंग के बाद भी जब शो में सरप्राइज एलिमेंट्स आते हैं, तो उसके लिए कितने तैयार रहते हैं?

ग्रूमिंग कितनी भी क्यों ना हो। जब आप प्लेटफार्म पर आकार खड़े होते हैं, तो सीटी बज जाती है। उस समय दिमाग काम नहीं करता है। जब सरप्राइज एलिमेंट्स या कोई ट्विस्ट आता है, तब हालत खराब हो जाती है। यह सब चीजें हेक्टिक रहती हैं। बहुत प्रेशर रहता है, लेकिन यही हो ‘सेलिब्रेटी मास्टर शेफ’ की खूबी है।

सेट का ऐसा कोई फनी और शॉकिंग मोमेंट्स जिसे आप शेयर करना चाहें?

सेट पर मैं और राजीव अदातिया सबसे ज्यादा फनी और शॉकिंग हैं। राजीव के साथ हमारी पुरानी दोस्ती है। हमारे रील्स खूब वायरल हुए हैं। सेट हम दोनों दूसरों को खूब हंसाते रहते हैं।

अपने फैंस को क्या कहना चाहेंगे?

अभी तो अपने फैंस से यही कहना चाहूंगा कि इस शो में मुझे सपोर्ट करें। उनका मुझे बहुत सारा प्यार चाहिए। मुझे पता है कि यहां कोई वोटिंग सिस्टम नहीं है। मुझे अपने परफॉर्मेंस के दम पर आगे बढ़ना है। ऐसे में फैंस का प्यार बहुत जरूरी है।

शो में आपकी प्रतिस्पर्धा किसी से है?

मेरी किसी से कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। यहां हर दिन एक जैसा नहीं होता है। अगर कोई यहां किसी दिन बहुत अच्छा कर रहा है तो अगले दिन खराब भी कर सकता है। कोई खराब कर रहा है तो अगले दिन बहुत अच्छा कर रहा है।

अगर किसी सेलिब्रिटी के लिए कोई डिश बनाना हो, तो किसके लिए बनाएंगे?

मैं फराह मैडम ( फराह खान) के लिए बहुत सारे डिश बनाना चाहूंगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content