प्रोड्यूसर्स ने गोविंदा को दिया था धोखा: पत्नी सुनीता ने किया खुलासा, बोलीं- उन्हें काम के बदले फीस नहीं मिलती, वे शिकायत भी नहीं करते
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्टर गोविंदा की पत्नी सुनीता ने बताया है कि प्रोड्यूसर गोविंदा का शोषण करते थे। काम के बदले फीस नहीं थे। लेकिन गोविंदा उन लोगों से कुछ नहीं कहते थे। हालांकि सुनीता इसके खिलाफ कहती थीं और गोविंदा को उनका हक भी दिलाती थीं।
सुनीता ने हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में बताया- मैं गोविंदा का काम देखती थी। मैनेजर होने के नाते मैंने देखा है कि लोग उन्हें पैसे नहीं देते थे और गोविंदा कहते थे- जाने दो उसका शो ठीक नहीं हो गया होगा। इस पर मैं कहती थी- ऐसा क्यों। तुमने डांस किया! है न? तुमने कड़ी मेहनत की! वो तुम्हें बेवकूफ बना रहा है, मुझे पता चल रहा है।
‘गोविंदा की अच्छाई का प्रोड्यूसर्स फायदा उठाते थे’
सुनीता ने बताया कि गोविंदा बहुत इमोशनल हैं। वे दूसरों पर आसानी से भरोसा कर लेते थे। प्रोड्यूसर्स उनकी इस अच्छाई का फायदा उठाते थे। उन्हें समय पर पेमेंट न करने का बहाना बनाते थे।
वे कहते थे- चीची भैया, टिकटें नहीं बिकीं। मैं आपको 20-25 लाख रुपए बाद में दे दूंगा। लेकिन सुनीता को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं था।
सुनीता ने बताया कि जब वो गोविंदा के साथ गलत होता देखती थीं तो चुप नहीं बैठती थीं। प्रोड्यूसर्स से इस बारे में सवाल जरूर करती थीं। उनके इसी सीधे-सादे रवैये के कारण उन्हें इंडस्ट्री के लोग पसंद नहीं करते थे। इस बारे में उन्होंने कहा- अगर वे मुझे गाली भी देते तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं उनके सामने खड़ी होकर उनका (गोविंदा) हक लेती। मैं गोविंदा से कहती कि वे अपना काम करें और डांस करें और बाकी सब मुझ पर छोड़ दें।