प्रयागराज रूट पर IndiGo ने सस्ते किये फ्लाइट टिकट, 30 से 50% तक घटा दिये दाम – India TV Hindi

प्रयागराज रूट पर IndiGo ने सस्ते किये फ्लाइट टिकट, 30 से 50% तक घटा दिये दाम – India TV Hindi


Photo:FILE इंडिगो महाकुंभ फ्लाइट

सरकार के आग्रह के बाद एयरलाइन कंपनियों ने प्रयागराज रूट पर फ्लाइट टिकट सस्ते करने शुरू कर दिये हैं। शुरुआत बजट एयरलाइन इंडिगो ने की है। इंडिगो ने महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। एयरलाइन ने प्रयागराज रूट पर फ्लाइट टिकट को 30 से 50 फीसदी तक सस्ता कर दिया है। इंडिगो के फ्लाइट टिकट के दाम में यह गिरावट तब देखने को मिली, जब उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रयागराज की फ्लाइट्स का किराया बहुत ज्यादा महंगा है। जोशी ने रेगूलेटर DGCA से कीमतों को कम कराने के लिए कदम उठाने को कहा था।

डिमांड बढ़ने से कई एयरलाइन्स ने बढ़ा दिये दाम

बता दें कि महाकुंभ के चलते बड़ी संख्या में यात्री फ्लाइट से प्रयागराज पहुंच रहे हैं। जबरदस्त डिमांड के चलते एयरलाइन्स ने इस रूट पर फ्लाइट टिकट्स को काफी महंगा कर दिया है। इसके बाद उपभोक्ता मामलों के मंत्री ने डीजीसीए से कहा है कि फ्लाइट टिकट के दाम तर्कसंकत बनाने के लिए कदम उठाए जाएं। अब उम्मीद जताई जा रही है कि इंडिगो के बाद दूसरी एयरलाइन्स भी फ्लाइट टिकट्स की कीमतों को कम कर सकती हैं।

इंडिगो ने 50% तक कम की कीमत

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को एयरलाइन्स से टिकट की कीमतें तर्कसंगत रखने को कहा है। इसका असर भी देखने को मिल गया है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन इंडिगो ने प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट का टिकट 30 से 50 फीसदी तक सस्ता कर दिया है। अब अगर आप फ्लाइट से प्रयागराज जाने का सोच रहे हैं, तो इंडिगो की सस्ती फ्लाइट टिकट का फायदा उठा सकते हैं। इंडिगो की वेबसाइट पर अब प्रयागराज रूट पर फ्लाइट टिकट के दाम घटे हुए नजर आ रहे हैं। दिल्ली से प्रयागराज के लिए 2 फरवरी का टिकट 13,513 रुपये का मिल रहा है। वेबसाइट पर 2 से 15 फरवरी पर यही टिकट प्राइस दिखा रहा है। वहीं, मुंबई से प्रयागराज के लिए 3 फरवरी का फ्लाइट टिकट प्राइस 20,606 रुपये दिखा रहा है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content