प्रयागराज में होने वाली GATE और JAM 2025 परीक्षा के केंद्र बदले, अब यहां होंगे टेस्ट – India TV Hindi

[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
प्रयागराज: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली (IIT-D) ने उन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्रों में बदलाव की घोषणा की है जो प्रयागराज में प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले थे। महाकुंभ को देखते हुए 1 और 2 फरवरी को GATE 2025, JAM 2025 की प्रयागराज में होने वाली परीक्षाएं अब उन्हीं तारीखों पर लखनऊ में आयोजित की जाएंगी।
इस वजह से बदले गए परीक्षा केंद्र
एक बयान में गेट ऑर्गेनाइजिंग इंस्टीट्यूट, आईआईटी रूड़की और जेएएम ऑर्गेनाइजिंग इंस्टीट्यूट, आईआईटी दिल्ली ने कहा कि कई उम्मीदवारों से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारी भीड़ के कारण परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में अपनी कठिनाई व्यक्त की है। इसलिए, प्रयागराज के केंद्रों पर निर्धारित परीक्षा को संबंधित GATE और JAM परीक्षा के दिनों (1 और 2 फरवरी) को लखनऊ के केंद्रों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।
नए सिरे से जारी किए गए हैं एडमिट कार्ड
GATE और JAM एडमिट कार्ड नए सिरे से जारी किए गए हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे GATE 2025 के लिए GOAPS पोर्टल – goaps.iitr.ac.in/login – और JAM 2025 के लिए JOAPS पोर्टल – joaps.iitd.ac.in/login – से नए जारी किए गए प्रवेश पत्र डाउनलोड करें।
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि अपडेट प्रवेश पत्र डाउनलोड करते समय नए परीक्षा केंद्र का विवरण सही ढंग से दिखाई दे। सभी उम्मीदवारों को पहचान के प्रमाण के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र में अपलोड की गई और प्रवेश पत्र में अपनी फोटो आईडी लानी चाहिए।
जेईई के लिए परीक्षा केंद्र भी बदले
इससे पहले एनटीए ने 22 जनवरी से 30 जनवरी के बीच होने वाली सभी परीक्षाओं के लिए कॉल लेटर जारी कर दिए। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के कारण अधिकारियों ने आगामी जेईई के लिए परीक्षा केंद्रों को प्रयागराज से वाराणसी में बदल दिया है। जो परीक्षा प्रयागराज में दी जाती अब वह परीक्षा वाराणसी में ली जाएगी।
इनपुट- पीटीआई
[ad_2]
Source link