प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो की टक्कर, 10 लोगों की मौत – India TV Hindi

प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो की टक्कर, 10 लोगों की मौत – India TV Hindi

[ad_1]

प्रयागराज में सड़क...

Image Source : INDIA TV
प्रयागराज में सड़क हादसा

प्रयागराज: प्रयागराज में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। मिर्जापुर हाईवे पर बस और बोलेरो की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि बोलेरो में सवार सभी 10 श्रद्धालु संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र जा रहे थे। इसी बीच उनकी बोलेरो हादसे का शिकार हो गई।

जानकारी के अनुसार, मेजा में प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार देर रात हुए यह भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और बस में आमने-सामने की टक्कर हुई है। हादसे में बोलेरो सवार सभी 10 श्रद्धालुओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

बोलेरो में सवार सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। ये लोग संगम स्नान के लिए मेला क्षेत्र में आ रहे थे। वहीं इस हादसे में बस में सवार 19 श्रद्धालु भी जख्मी हुए हैं जो संगम स्नान के बाद वाराणसी जा रहे थे। सभी घायलों को सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।

 

 

 

 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content