पेटीएम ऐप में इन्वेस्टमेंट की रियल टाइम इन्फॉर्मेशन मिलेगी: यूजर्स AI की मदद से सर्च कर सकेंगे, अमेरिकी स्टार्टअप परप्लेक्सिटी के साथ टाइअप किया

पेटीएम ऐप में इन्वेस्टमेंट की रियल टाइम इन्फॉर्मेशन मिलेगी:  यूजर्स AI की मदद से सर्च कर सकेंगे, अमेरिकी स्टार्टअप परप्लेक्सिटी के साथ टाइअप किया

[ad_1]

मुंबई10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिनटेक कंपनी पेटीएम ने AI स्टार्टअप परप्लेक्सिटी के साथ टाइअप करने की घोषणा की है। अब पेटीएम ऐप पर यूजर्स के लिए AI इंटीग्रेटेड सर्च ऑप्शन मिलेगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपनी लोकल भाषा में रियल टाइम इन्फॉर्मेशन और फाइनेंशियल इनसाइट्स एक्सेस कर सकेंगे।

गुरुवार (27 फरवरी) को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि इस फीचर से यूजर्स की फाइनेंशियल लिट्रेसी बढ़ेगी। यूजर्स बैंकिंग, निवेश, खर्च से जुड़े विषयों की जानकारी आसानी से पा सकेंगे। इससे उन्हें फाइनेंस से जुड़े डिसीजन लेने में मदद मिलेगी।

विजय शेखर बोले- AI लोगों के डिसीजन लेने का तरीका बदल रहा

वहीं पेरप्लेक्सिटी के CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि यह तकनीक लोगों को रियल-टाइम में भरोसेमंद जानकारी देने में मदद करेगी।

IIT ग्रेजुएट ने 2022 में बनाया परप्लेक्सिटी परप्लेक्सिटी US बेस्ड AI सर्च इंजन स्टार्टअप कंपनी है। IIT मद्रास से ग्रेजुएट अरविंद श्रीनिवास ने 2022 में परप्लेक्सिटी को बनाया था। अरविंद श्रीनिवास ओपन AI में AI रिसर्चर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। गूगल सर्च के कॉम्पिटिटर परप्लेक्सिटी ने हाल ही में 500 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की थी। इससे पहले कंपनी ट्रिपएडवाइजर के साथ भी इसी तरह का टाइअप कर चुकी है।

पेटीएम को FY25Q3 में ₹208 करोड़ का लॉस पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में नेट लॉस 208 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में पेटीएम का घाटा 220 करोड़ रुपए था।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 36% गिरकर 1,828 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही यानी, Q3FY24 में यह 2,850 करोड़ रुपए था।

RBI की रोक के कारण गिरा पेटीएम का मार्केट शेयर

2024 की शुरुआत में, RBI ने पेटीएम ऐप पर नए UPI यूजर्स जोड़ने के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगा दी थी। नियमों का पालन नहीं करने पर ये रोक लगी थी। पेटीएम की UPI सर्विस पेटीएम पेमेंट्स बैंक से पावर्ड थी और RBI की कार्रवाई के बाद, कंपनी को UPI सर्विस जारी रखने के लिए अन्य बैंकों के साथ पार्टनरशिप करनी पड़ी थी।

…………………………………………………….

पेटीएम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें….

पेटीएम को नए UPI यूजर्स जोड़ने की मंजूरी मिली:इस साल जनवरी में RBI ने लगाया था कंपनी पर प्रतिबंध, शेयर में 7% की तेजी

पेटीएम को NPCI ने नए UPI यूजर्स को जोड़ने की मंजूरी दे दी है। पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड ने 22 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी।UPI यूजर्स को जोड़ने की मंजूरी के बाद पेटीएम के शेयर में आज करीब 7% की तेजी रही। ये 738 रुपए पर बंद हुआ। कल ये 5% गिरकर बंद हुआ था। पढ़ें पूरी खबर….

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content