पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे के काफिले में पलटी जीप, कई पुलिसकर्मी हुए घायल – India TV Hindi
पाली: पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे के काफिले में पीछे चल रही पुलिस की जीप पलटने का मामला सामने आया है। यहां जीप पलट जाने से कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं। घायल पुलिसकर्मियों में रूपाराम, भाग चंद, सूरज, नवीन और जितेंद्र का नाम सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये हादसा पाली जिले के बाली में हुआ। पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे मंत्री ओटा राम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त कर उनके गांव मुंडारा से जोधपुर लौट रही थीं, तभी ये हादसा हुआ।
वहीं जैसे ही पूर्व सीएम को इसकी जानकारी मिली तो वह घायलों के पास पहुचीं और उन्हें एम्बुलेंस में बैठाकर राजकीय चिकित्सालय बाली रवाना किया। इसके अलावा उन्होंने घायलों के साथ बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भी भेजा है। वहीं घायलों का अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया और फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
यह भी पढ़ें-
मिनी मैराथन के बीच अचानक हुई फायरिंग, एक शख्स हुआ घायल; जान बचाकर भागे लोग
सिनेमा हॉल में ‘पुष्पा-2’ देख रहा था हत्या और तस्करी का आरोपी, पुलिस ने बीच शो से किया गिरफ्तार