पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की बात – India TV Hindi

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की बात – India TV Hindi

[ad_1]

PM modi Donald Trump

Image Source : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बात की है। पीएम मोदी ने खुद सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद यह दोनों नेताओं की पहली बातचीत है। पीएम मोदी ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा “अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके बहुत खुशी हुई। उन्हें उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी। हम परस्पर लाभकारी और भरोसेमंद साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे।” 

डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी के साथ उनके रिश्ते बेहद मजबूत थे। वह अपने परिवार के साथ भारत दौरे पर भी आए थे। वहीं, पीएम मोदी भी अमेरिका पहुंचे थे और शानदार अंदाज में उनका स्वागत हुआ था। इस बार भी दोनो नेताओं के संबंध और मजबूत होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

चुनाव जीतने और शपथ ग्रहण पर दी थी बधाई

पीएम मोदी ने इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति की शपथ लेने पर भी बधाई दी थी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आने वाले सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!” इससे पहले ट्रंप के चुनाव जीतने पर भी उन्होंने बात की थी और जीत की बधाई दी थी। बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा था “मेरे मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई उन्हें उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हूं।”

डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा था कि पूरी दुनिया पीएम मोदी को प्यार करती है। भारत एक शानदार देश है और पीएम मोदी एक शानदार व्यक्ति हैं। ट्रंप ने कहा था कि वह उन्हें और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी बताया था कि पीएम मोदी उन विश्व नेताओं में से एक थे, जिनसे ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी जीत के बाद सबसे पहले बात की थी।

भारत की यात्रा कर सकते हैं ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तगड़ी दोस्ती है। इसलिए वह अपने शपथ ग्रहण के बाद भारत की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया के अनुसार ट्रंप ने भारत की अपनी संभावित यात्रा को लेकर सलाहकारों से बातचीत की है। ट्रंप नई दिल्ली की यात्रा करके भारत-अमेरिका के मजबूत संबंधों का संदेश पूरी दुनिया को देना चाहते हैं। साथ ही वह विश्व को बदलते वर्ल्ड ऑर्डर में भारत और अमेरिका की भूमिका को सबसे अहम होने की बाद भी दर्शाना चाहते हैं। वह चीन के साथ भी अमेरिका के बिगड़े रिश्तों को सुधारना चाहते हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने बीजिंग के साथ संबंधों को सुधारने के लिए पदभार संभालने के बाद चीन की यात्रा पर भी जाने का विचार कर रहे हैं।

Latest India News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content