पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव, भारत के सबसे बड़े दुश्मन की छुट्टी! – India TV Hindi

पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव, भारत के सबसे बड़े दुश्मन की छुट्टी! – India TV Hindi

[ad_1]

fakhar zaman and imam ul haq

Image Source : GETTY
फखर जमां और इमाम उल हक

Pakistan Cricket Team Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी शुरू हुई और पाकिस्तानी क्रिकेट टीम संकट से घिर गई। अभी तो केवल एक ही मैच हुआ है। लीग चरण के दो मैच बाकी हैं, लेकिन पाकिस्तानी टीम में बदलाव की खबर सामने आनी शुरू हो गई है। पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभी 23 फरवरी को ही टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला खेलना है, लेकिन जो खबरें आ रही हैं, वो कतई अच्छी नहीं हैं। खास बात ये है कि टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन मैच से पहले ही बाहर हो सकता है। 

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं फखर जमां

पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से चैंपियंस ट्रॉफी का पहला ही मैच हार चुकी है। पाकिस्तान को 60 रनों की बड़ी हार मिली है। इसी मुकाबले के पहले ही ओवर में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां चोटिल हो गए थे। उन्होंने पूरी पारी में​ फील्डिंग नहीं की और जब पाकिस्तान की बल्लेबाजी आई तो वे नंबर चार पर उतरे। लेकिन उस दौरान वे दर्द में थे, शायद यही वजह रही कि वे ज्यादा रन भी नहीं बना सके। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा है कि फखर जमां की स्कैन की रिपोर्ट अभी नहीं आई है, जब रिपोर्ट आएगी, उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। 

टीम के साथ दुबई के लिए रवाना नहीं हुए हैं फखर

इस बीच खबर ये है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम 23 फरवरी को टीम इंडिया से मुकाबले के लिए कराची से दुबई के लिए निकल गई है। लेकिन इस टीम के साथ फखर जमां नहीं गए हैं। वे अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं, जो स्क्वाड में हैं, फिर भी दुबई नहीं गए हैं। हालांकि अभी 23 फरवरी में दो दिन का समय बाकी है, वे पहुंच सकते हैं, लेकिन माना जा रहा है कि जब तक फखर की रिपोर्ट नहीं आ जाएगी, वे दुबई नहीं जाएंगे। अब खबरें इस तरह की आ रही हैं कि हो सकता है कि फखर जमां पूरी चैंपियंस ट्रॉफी मिस कर जाएं। अगर ऐसा हुआ तो आईसीसी की परमीशन के बाद उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया जाएगा। 

इमाम उल की हो सकती है पाकिस्तानी टीम में वापसी

अभी​ रिप्लेसमेंट के तौर पर जो नाम सबसे आगे चल रहा है, वो इमाम उल हक का है। इमाम उल हक सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से वे टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2023 के अक्टूबर में खेला था। हालांकि पाकिस्तान के लिए वे घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं और उनके बल्ले से रन भी आ रहे हैं। पाकिस्तान के लिए 72 वनडे मैच खेलने वाले इमाम उल हक 3138 रन बना चुके हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 9 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि कहा जा रहा है कि टीम में वापसी से पहले उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा, इसके बाद ही उनके नाम का ऐलान किया जाएगा। 

फखर जमां का बाहर होना टीम इंडिया के लिए फायदेमंद 

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में क्या होगा, ये तो कहना अभी मुश्किल है, लेकिन फखर जमां का बाहर होना टीम इंडिया के लिए अच्छी बात हो सकती है। जब साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने हुई थी, तब फखर जमां ही वो बल्लेबाज थे, जो मैच भारत की पकड़ से दूर ले गए थे। भारत के स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह ने उन्हें शुरुआत में ही आउट कर दिया था, लेकिन वो नो बॉल हो गई। इसके बाद फखर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और शानदार शतक लगा दिया था। उन्होंने 106 बॉल पर 114 रन ठोक दिए थे। तब से वे भारत के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक गिने जाते हैं।

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content