पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चोटिल हुए रचिन: माथे पर बॉल लगने से खून बहा; दावा- खराब फ्लड लाइट्स की वजह ऐसा हुआ

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में चोटिल हुए रचिन:  माथे पर बॉल लगने से खून बहा; दावा- खराब फ्लड लाइट्स की वजह ऐसा हुआ


स्पोर्ट्स डेस्क11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। शनिवार को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने होम टीम को 78 रन के बड़े अतर से हरा दिया। मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया।

मैच में फील्डिंग करने के दौरान न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र के सिर पर गेंद लग गई, उनके सिर से खून निकलने लगा, जिसके बाद उन्हें फील्ड से बाहर ले जाया गया। सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि रचिन को यह चोट खराब फ्लड लाइट्स की वजह से लगी। फ्लड लाइट्स की वजह से वह कैच को सही तरह से जज नहीं कर पाए और गेंद उनके आंख के बिल्कुल पास में आकर लगी। इसके बाद फैंस फ्लड लाइट्स को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

गेंद सीधे रचिन के माथे पर लगी। वह जमीन पर बैठ गए, उस समय उनके चेहरे से खून बह रहा था।

गेंद सीधे रचिन के माथे पर लगी। वह जमीन पर बैठ गए, उस समय उनके चेहरे से खून बह रहा था।

इसके बाद मेडिकल टीम उन्हें मैदान से बाहर ले गई।

इसके बाद मेडिकल टीम उन्हें मैदान से बाहर ले गई।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने मैच के बाद कहा

QuoteImage

रचिन के माथे पर चोट लगी है, जिसका ट्रीटमेंट मैदान पर किया गया है, लेकिन वह ठीक है। वे अपने पहले HIA (हेड इंजरी असेसमेंट) से ठीक हो गए हैं और HIA प्रक्रियाओं के तहत उनकी निगरानी जारी रहेगी।

QuoteImage

इंजर्ड हुए रचिन रवींद्र 38वें ओवर में फील्डिंग के दौरान रचिन रवींद्र चोटिल हो गए। माइकल ब्रेसवेल ने गुड लेंथ पर बॉल फेंकी, खुशदिल शाह ने स्वीप किया। गेंद मिड-विकेट की दिशा में रचिन की ओर गई, उन्होंने कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंद को जज नहीं कर पाए। बॉल सीधे रचिन के माथे पर लगी और खून निकलने लगा। सपोर्ट स्टाफ उनके सिर पर कपड़ा रखकर उन्हें ग्राउंड से बाहर ले गया। रचिन दोबारा फील्ड पर नहीं उतर सके, उनका दूसरा मैच खेलना मुश्किल लग रहा है।

न्यूजीलैंड ने पहला वनडे 78 रन से जीता लाहौर में न्यूजीलैंड ने बैटिंग चुनी। ग्लेन फिलिप्स की सेंचुरी के दम पर टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बना दिए। जवाब में पाकिस्तान 47.5 ओवर में 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। न्यूजीलैंड से मैट हेनरी और कप्तान मिजेल सैंटनर ने 3-3 विकेट लिए। पाकिस्तान से फखर जमान ने तेजी से 84 रन बनाए, लेकिन उन्हें बाकी बैटर्स का साथ नहीं मिला।

————————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

न्यूजीलैंड ने 78 रन से पाकिस्तान को पहला वनडे हराया:ग्लेन फिलिप्स की सेंचुरी, हेनरी-सैंटनर को 3-3 विकेट

शनिवार को पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने होम टीम को 78 रन के बड़े अतर से हरा दिया। लाहौर में न्यूजीलैंड ने बैटिंग चुनी। ग्लेन फिलिप्स की सेंचुरी के दम पर टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 330 रन बना दिए। जवाब में पाकिस्तान 47.5 ओवर में 252 रन बनाकर ऑलआउट हो गया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content