पाकिस्तानी पॉलिटिशियन की फोटो लेकर फैन ग्राउंड में घुसा: विलियमसन ने डाइविंग कैच लपका, रचिन के ICC टूर्नामेंट्स में 4 शतक; मोमेंट्स-रिकॉर्ड्स

[ad_1]
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- A Fan Entered The Ground Carrying A Photo Of A Pakistani Politician Dainik Bhaskar Moments Records
रावलपिंडी1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

चैंपियंस ट्रॉफी के छठे मैच में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। रावलपिंडी स्टेडियम में कीवी टीम ने रचिन रवींद्र की सेंचुरी के दम पर 237 रन के टारगेट को 46.1 ओवर में 240/5 का स्कोर बनाकर हासिल कर लिया। माइकल ब्रेसवेल ने 4 विकेट लिए।
सोमवार को कई मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स देखने को मिले। विलियमसन ने पीछे भागकर डाइविंग कैच लिया। पाकिस्तानी पॉलिटिशियन की फोटो लेकर फैन ग्राउंड में घुसा। महमुदुल्लाह के डायरेक्ट हिट पर लैथम रन आउट हुए। रवींद्र ICC वनडे टूर्नामेंट्स में कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
पढ़िए NZ Vs BAN मैच के टॉप मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स
मोमेंट्स…
1. न्यूजीलैंड ने पहले ओवर में रिव्यू गंवाया

रिव्यू के दौरान न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाड़ी।
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ही ओवर में रिव्यू गंवा दिया। मैट हेनरी के ओवर की 5वीं बॉल कप्तान शांतो के पैड पर लगी। इस पर कीवियों ने अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना ने इसे नकार दिया। ऐसे में न्यूजीलैंड के कप्तान सैंटनर ने रिव्यू मांगा। रिप्ले में देखने से पता चला कि बॉल लेग स्टंप के बाहर गिरी थी।
2. विलियमसन ने पीछे भागकर डाइविंग कैच लिया

विलियमसन ने तौहीद का कैच 7 रन पर पकड़ा।
21वें ओवर में बांग्लादेश ने तीसरा विकेट गंवाया। यहां तौहीद हृदोय 7 रन बनाकर आउट हुए। माइकल ब्रेसवेल ने ओवर की तीसरी बॉल पर तौहीद ने आगे निकलकर बड़ा शॉट खेला। बॉल, बैट का बाहरी किनारा लेकर कवर पर खड़े केन विलियमसन के पास गई, उन्होंने पीछे भागकर डाइविंग कैच लिया।
3. ब्रेसवेल ने सामने की तरफ डाइव लगाकर कैच लपका

कप्तान नजमुल हसन शांतो का कैच माइकल ब्रेसवेल ने लिया।
38वें ओवर में बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हसन शांतो 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें विलियम ओरूर्क ने माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया। ओरूर्क के ओवर की तीसरी बॉल पर शांतो ने फ्लिक शॉट खेला। बॉल, बैट का बाहरी किनारा लेकर सामने की तरफ गई। यहां कवर पर खड़े माइकल ब्रेसवेल ने दौड़ लगाकर सामने की तरफ डाइव किया और कैच लपक लिया।
4. लैथम के थ्रो पर जाकिर रन आउट

रन आउट होने के बाद निराश बैठे हुए जाकिर अली।
49वें ओवर में जाकिर हसन रन आउट हुए। वे मैट हेनरी की बॉल पर सिंगल लेना चाह रहे थे, लेकिन विकेटकीपर टॉम लैथम ने उन्हें रन आउट कर दिया। जाकिर ने 45 रन बनाए।
5. तस्कीन ने पहले ओवर में यंग को बोल्ड किया

तस्कीन अहमद ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया।
न्यूजीलैंड की पारी के पहले ओवर में टीम के ओपनर विल यंग आउट हुए। बांग्लादेश से तस्कीन अहमद ने पहले ही ओवर में यंग को बोल्ड कर दिया। यंग खाता भी नहीं खोल सके।
6. पाकिस्तानी पॉलिटिशियन की फोटो लेकर फैन ग्राउंड में घुसा

हाथ में तस्वीर लिए हुए ग्राउंड पर जाता दर्शक।
न्यूजीलैंड की पारी के समय एक दर्शक पाकिस्तानी पॉलिटिशियन साद रिजवी की तस्वीर लेकर मैदान में घुस गया। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने दर्शक को बाहर निकाला। साद पाकिस्तानी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक के लीडर है।
7. रचिन का कैच महमुदुल्लाह ने छोड़ा

महमुदुल्लाह ने रचिन का कैच 105 रन पर छोड़ा।
38वें ओवर की पहली बॉल पर रचिन रवींद्र को जीवनदान मिला। मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में महमुदुल्लाह से रचिन रवींद्र का कैच ड्रॉप हुआ। रवींद्र ने लॉन्ग ऑन की तरफ शॉट लगाया था। यहां महमुदुल्लाह ने ड्राइव लगाई लेकिन कैच नहीं कर सके।
8. महमुदुल्लाह के डायरेक्ट हिट पर लैथम रन आउट

लैथम 55 के स्कोर पर रन आउट हुए।
न्यूजीलैंड की पारी के 42वें ओवर में टॉम लैथम रन आउट हुए। मुस्तफिजुर के ओवर की चौथी बॉल पर लैथम ने मिड ऑन पर शॉट खेला और रन के लिए भागे। यहां खड़े फील्डर महमुदुल्लाह ने डायरेक्ट हिट लगाई और वे रन आउट हो गए।
अब रिकॉर्ड्स…
फैक्ट्स…
- नजमुल हसन शांतो ICC वनडे टूर्नामेंट में 50+ स्कोर करने वाले तीसरे बांग्लादेशी प्लेयर बने। उनसे पहले शाकिब अल हसन 2011 और 2023 वर्ल्ड कप में दो बार ऐसा कर चुके हैं।
- माइकल ब्रेसवेल ICC वनडे टूर्नामेंट की किसी एक पारी में 4+ विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे बॉलर बने। उनसे पहले मिचेल सैंटनर, डेनियल विटोरी (2 बार) और पॉल वाइजमैन यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।
- रचिन रवींद्र न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले छठे प्लेयर बने।
- न्यूजीलैंड ने इस मैच की जीत से पाकिस्तान में लगातार छठी जीत रजिस्टर की। उनसे पहले सिर्फ भारत की टीम है। टीम ने 2006-2008 तक लगातार 7 जीत दर्ज की थीं।
रवींद्र के ICC वनडे टूर्नामेंट्स में 4 शतक रचिन रवींद्र ने 112 रन की पारी खेली। वे कीवी टीम की तरफ से ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बैटर बने। उन्होंने 11 इनिंग में 4 शतक लगाए हैं। रिकॉर्ड्स के दूसरे नंबर पर केन विलियमसन है, जिन्होंने 34 पारी में 3 शतक लगाए हैं।

________________________________
यह खबर भी पढ़ें…
पाकिस्तान से भास्कर पाकिस्तानी फैंस बोले- टीम ने हमेशा जलील कराया: बाबर आजम मेंटली डिस्टर्ब, रेस्ट करें; मेजबान टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। सोमवार को बांग्लादेश की न्यूजीलैंड से हार के बाद मेजबान टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें टूर्नामेंट के छठे ही दिन खत्म हो गईं। पूरी खबर
चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुआ मेजबान पाकिस्तान: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया; भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे कीवी

मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के छठे ही दिन टूर्नामेंट से बाहर हो गया। सोमवार को ग्रुप-ए में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया। इस जीत से कीवी टीम, भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गई। वहीं बांग्लादेश का सफर भी ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया। पूरी खबर
[ad_2]
Source link