पांचवें टेस्ट में स्टार्क के खेलने पर आया अपडेट, साथी खिलाड़ी ने चोट पर कही ये बात – India TV Hindi
Mitchell Starc Fitness: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और पांचवां टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी 2025 से सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास अभी सीरीज में 2-1 की बढ़त है। ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन से ही पसलियों में दर्द से जूझ रहे थे, लेकिन फिर भी टीम के फिजियो की मदद से गेंदबाजी करने में सफल रहे। अब उनकी फिटनेस ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता का सबब बनी हुई है। क्या वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां मुकाबला खेलेंगे। इस पर कैरी ने बड़ा बयान दिया है।
एलेक्स कैरी बोले-चिंता की कोई बात नहीं
ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने कहा कि वह ठीक हो जाएगा। उम्मीद है कि वह पांचवा टेस्ट मैच खेलेगा। ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर टेस्ट मैच के करीब स्टार्क की फिटनेस पर फैसला लेंगे, लेकिन कैरी ने कहा कि उन्हें अपने साथी खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है। मैं लंबे समय से उसके (स्टार्क) साथ खेल रहा हूं। वह दमदार खिलाड़ी है। निश्चित तौर पर उसकी पसली में दर्द है और इससे वह कई बार परेशान हो जाता है लेकिन मुझे विश्वास है कि वह अगले मैच तक खेलने के लिए तैयार हो जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क का खेलना है जरूरी
ऑस्ट्रेलिया को 2014-15 के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हासिल करने के लिए पांचवा टेस्ट मैच जीतना होगा या फिर उसे ड्रॉ करना होगा। दूसरी तरफ उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक जीत की आवश्यकता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम चाहेगी कि वह स्टार्क सिडनी टेस्ट मैच में खेलें। उनकी गिनती दुनिया के घातक गेंदबाजों में होती है और उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मुकाबले जिताए हैं। उन्होंने अभी तक टीम के लिए 93 टेस्ट मैचों में कुल 373 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं।
सीरीज में बराबरी के लिए भारतीय टीम को चाहिए जीत
भारतीय टीम को सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए सिडनी में होने वाला टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। ऐसे में अगर मिचेल स्टार्क चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाते हैं, तो भारतीय टीम के लिए जीतने का बड़ा मौका होगा, क्योंकि स्टार्क की जगह फिर प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया को झाय रिचर्डसन को खिलाना पड़ेगा। जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2021 में खेला था।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
भारत के लिए इतिहास रचने से 4 कदम दूर रोहित, वीरेंद्र सहवाग के महारिकॉर्ड पर मंडराया खतरा