पंजाब: गुरदासपुर में पुलिसकर्मी के घर के बाहर धमाका, पुलिस जांच शुरू – India TV Hindi

पंजाब: गुरदासपुर में पुलिसकर्मी के घर के बाहर धमाका, पुलिस जांच शुरू – India TV Hindi


Image Source : PTI
सांकेतिक फोटो।

पंजाब के गुरदासपुर जिले से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक पुलिसकर्मी के घर के बाहर धमाका हुआ है। जानकारी के मुताबिक, ये धमाका गुरदासपुर के अंतर्गत आते बटाला के डेरा बाबा नानक के गांव रायमल में किया गया है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है। पुलिस हर एंगल से पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

लो-इंटेंसिटी धमाका है

गुरदासपुर में धमाका किसी पुलिस चौकी में नहीं, बल्कि एक पुलिस कर्मी के घर के करीब किया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये एक लो-इंटेंसिटी धमाका है। इस धमाके में किसी के भी हताहत होने की कोई भी खबर सामने नहीं आई है। पंजाब पुलिस आपसी रंजिश और आतंकी-गैंगस्टर हमले के एंगल से पूरे मामले की जांच कर रही है।

जी.नागेश्वर राव बने सतर्कता ब्यूरो के मुख्य निदेशक

पंजाब सरकार ने सोमवार को वरिष्ठ IPS अधिकारी जी.नागेश्वर राव को राज्य सतर्कता ब्यूरो का मुख्य निदेशक बनाया है। एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि  1995 बैच के अधिकारी नागेश्वर राव विशेष पुलिस महानिदेशक वरिंदर कुमार की जगह लेंगे। वह पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को रिपोर्ट करेंगे।

लुधियाना में दो मजदूर जिंदा जले

दूसरी ओर पंजाब के लुधियाना में सोमवार को साइकिल का सीट कवर बनाने वाली एक फैक्ट्री में आग लग गई। इस हादसे में एक नाबालिग समेत दो मजदूर जिंदा जल गए। वहीं, एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कारखाने के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Video: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, रोते हुए बताई वजह

पंजाब: लुटेरों ने AAP नेता की पत्नी की हत्या की, होटल से पति के साथ खाना खाकर लौट रही थीं

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content