न शोर शराबा और न ही ग्रांड होटल, स्टारकिड ने घर में रचाई शादी – India TV Hindi

न शोर शराबा और न ही ग्रांड होटल, स्टारकिड ने घर में रचाई शादी  – India TV Hindi

[ad_1]

Pratiek Babbar

Image Source : INSTAGRAM
प्रतीक बब्बर

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर ने वैलेनटाइन डे पर अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ शादी रचा ली है। बिना किसी ताम झाम और शोर शराबे के प्रतीक ने सादगी से भरी सेरेमनी आयोजित की। ग्रांड होटल की जगह अपने घर पर परिवारजनों के साथ शादी रचा ली है। शादी के बाद प्रतीक ने पैपराजी को बुलाया और उनके सामने ही रोमांटिक अंदाज में अपनी पत्नी प्रिया को गोद में उठा लिया। प्रतीक ने अपनी पत्नी प्रिया के साथ पैपराजी को मिठाई भी बांटी। बता दें कि प्रतीक और प्रिया करीब 4 साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों ने बीते 2 साल पहले इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी। 

बिना ताम झाम के हुई शादी

प्रतीक और प्रिया हाथों में हाथ डाले बाहर निकले और लोगों का अभिवादन किया और जब शटरबग्स ने उन्हें बधाई दी और उनकी तस्वीरें लीं तो सभी मुस्कुरा रहे थे। जहां छिछोरे अभिनेता मैचिंग शर्ट और कस्टम धोती के साथ हाथी दांत की खुली शेरवानी में खूबसूरत लग रहे थे, वहीं राणा नायडू अभिनेत्री ने हाथी दांत और सोने के लहंगे में उन्हें कॉम्प्लीमेंट किया।

जब पैप्स ने उन्हें क्लिक किया तो प्रतीक ने भी आगे बढ़कर प्रिया को अपनी बाहों में उठा लिया। उन्होंने पैपराजी को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त करने के लिए उन्हें मिठाइयों के डिब्बे बांटते हुए भी देखा गया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रसिद्ध अभिनेता राज बब्बर और स्मिता पाटिल के बेटे प्रतीक बब्बर ने हाल ही में अपने नाम के साथ अपनी मां का उपनाम जोड़कर एक व्यक्तिगत बदलाव किया है, जिसे अब प्रतीक पाटिल बब्बर के नाम से जाना जाता है। इस फैसले से उनके परिवार में तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं। उनकी सौतेली बहन, जूही बब्बर ने लेहरन के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि प्रतीक हमेशा पारिवारिक समारोहों में लगातार उपस्थित रहे हैं और उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी मां का उपनाम अपनाने की प्रेरणा अपने बेटे से मिली थी।

कौन हैं प्रिया बनर्जी?

प्रतीक बब्बर बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर के बेटे हैं। प्रतीक भी बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं प्रतीक की पत्नी प्रिया का जन्म 16 अप्रैल 1990 को हुआ था और वह बंगाली पृष्ठभूमि वाली कनाडा से हैं। उन्हें प्रसिद्धि तब मिली जब वह 2011 में मिस वर्ल्ड कनाडा में प्रतिभागी बनीं और फिर भारतीय फिल्म उद्योग में अपनी पहचान बनाई। यह 2013 में था जब प्रिया ने फिल्म ‘किस’ से अपना तेलुगु डेब्यू किया था। उन्हें साउथ स्टार अदिवी शेष के साथ जोड़ा गया था। इसके बाद उन्हें 2014 में संदीप किशन और राशि खन्ना के साथ जोरू में देखा गया। इसके बाद प्रिया ने हिंदी फिल्म क्षेत्र में कदम रखा और संजय गुप्ता की फिल्म जज्बा से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

Latest Bollywood News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content