नीलम शिंदे के परिवार को मिला US का वीजा, सड़क हादसे के बाद कोमा में है भारतीय छात्रा – India TV Hindi

[ad_1]
अमेरिका में सड़क हादसे का शिकार हुई भारतीय छात्रा नीलम शिंदे
Neelam Shinde US Accident: अमेरिका के कैलिफोर्निया में सड़क हादसे का शिकार हुई भारतीय छात्रा नीलम शिंदे के परिवार को अमेरिका का वीजा मिल गया है। छात्रा के परिवार ने उसके पास रहकर देखभाल के लिए तत्काल वीजा दिए जाने की मांग की थी। नीलम के परिवार ने हादसे के 48 घंटे बाद ही वीजा के लिए आवेदन कर दिया था लेकिन इसमें मुश्किल आ रही थी। कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो स्थित सी डेविस मेडिकल सेंटर में नीलम का इलाज चल रहा है।
सुप्रिया सुले ने की पहल
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से वीजा दिलाने में परिवार की मदद करने की अपील की थी। सुले ने कहा था कि यह चिंताजनक मामला है, सभी को मिलकर मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा था कि नीलम के पिता ने वीजा का आवेदन किया है और उन्हें सहायता की जरूरत है।
14 फरवरी को हुआ था हादसा
महाराष्ट्र के सतारा की नीलम शिंदे 14 फरवरी को हुई दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और तब से अस्पताल में कोमा में हैं। शिंदे के सिर, हाथ और छाती में गंभीर चोटें आईं हैं। जानकारी के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने नीलम के परिवार के तत्काल वीजा अनुरोध के मामले को अमेरिका के समक्ष उठाया था।
आरोपी गिरफ्तार
नीलम के साथ हादसा उस वक्त हुआ था जब कैलिफोर्निया में शख्स कार ने उसे टक्कर मार दी थी। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को 19 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था। 58 साल के लॉरेंस गैलो को घटना के पांच दिन बाद गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें:
डोनाल्ड ट्रंप ने किया रूस का समर्थन, बोले ‘समझौता होने पर पुतिन निभाएंगे अपना वादा’
भारत के इस पड़ोसी देश में कांप गई धरती, महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके
[ad_2]
Source link