नहीं थमी गिरावट! शेयर बाजार खुलते हुए धड़ाम, सेंसेक्स 608 अंक लुढ़का, इन स्टॉक्स में बड़ी बिकवाली – India TV Hindi

नहीं थमी गिरावट! शेयर बाजार खुलते हुए धड़ाम, सेंसेक्स 608 अंक लुढ़का, इन स्टॉक्स में बड़ी बिकवाली  – India TV Hindi


Photo:FILE शेयर बाजार

शेयर बाजार में गिरावट थमने का नाम नहीं ले रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार खुलते ही धड़ाम हो गया है। बीएसई सेंसेक्स 608.83 अंक टूटकर 75,330.38 अंक टूटकर पहुंच गया है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 194.50 अंक गिरकर 22,734.75 अंक पर पहुंच गया है। इस तरह बाजार ने अपना अहम सपोर्ट 23,800 को तोड़ दिया है। अगर गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो महिंद्रा, टाटा स्टील, एनटीपीसी, जोमैटो, टीसीएस, इन्फोसिस आदि में बड़ी गिरावट है। बाजार में सारे इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। मिड कैप और स्मॉल कैप में आज भी बड़ी गिरावट है।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content