नई दिल्ली सीट: अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा आज पर्चा करेंगे दाखिल – India TV Hindi

नई दिल्ली सीट: अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा आज पर्चा करेंगे दाखिल – India TV Hindi

[ad_1]

अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा

Image Source : PTI
अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा

दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ 20 दिन रह गए हैं। इसके मद्देनजर आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। इसके साथ ही, नामांकन भरने की प्रक्रिया में भी तेजी आ रही है। मंगलवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट से पर्चा भरा था। आज ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल के सामने प्रवेश वर्मा, आज भरेंगे पर्चा 

वहीं, बीजेपी की ओर से नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है। प्रवेश वर्मा भी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले प्रवेश वर्मा बाल्मीकि मंदिर पहुचे हैं। उनके काफिले की एक गाड़ी में बहुत सारे जूते रखे देखे गए। बाल्मीकि मंदिर में महिलाओं को जूते बांटा जा रहा है।

महिला समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे केजरीवाल

आप आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के नामांकन को हाई प्रोफाइल बनाने के लिए पूरी तैयारी की है। केजरीवाल महिला समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने जाएंगे। आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में महिला सम्मान योजना को अपना बड़ा मुद्दा बनाया है। ‘आप’ को उम्मीद है कि हर महीने 2100 रुपये देने के वादे का महिला वोटरों पर खासा असर होगा, इसलिए वो नामांकन के लिए महिलाओं को अपने साथ लेकर जा रहे हैं। नामांकन दाखिल करने जाने से पहले केजरीवाल वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेंगे।

चुनाव से पहले केजरीवाल की मुश्किलों में हुआ इजाफा

केजरीवाल के नामांकन के बीच उनकी मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। एक तो गृह मंत्रालय ने शराब घोटाले में उनके खिलाफ केस चलाने के लिए ED को मंजूरी दे दी है, तो दूसरी ओर खुफिया एजेंसियों ने पुलिस को अलर्ट किया है कि केजरीवाल खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर हैं। वहीं, राजनीतिक मोर्चे पर भी केजरीवाल की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। कुछ समय तक साथ-साथ चुनाव लड़ने वाले राहुल गांधी ने केजरीवाल के खिलाफ जंग छेड़ दी है।

ये भी पढ़ें-

टिकट देने का वादा कर पार्टी की महिला नेता से रेप, आरोप में गिरफ्तार बीजेपी नेता पर कार्रवाई

VIDEO: कर्नाटक में अंगारों से गुजरते बैल ने 3 लोगों को मारी टक्कर, बेसुध होकर गिरे



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content