देश के दो राज्यों में भूकंप से हिली धरती, घरों से निकले लोग, जानें कितनी थी तीव्रता – India TV Hindi

देश के दो राज्यों में भूकंप से हिली धरती, घरों से निकले लोग, जानें कितनी थी तीव्रता – India TV Hindi

[ad_1]

बीकानेर के बाद कुल्लू में भूकंप

Image Source : प्रतीकात्मक फोटो
बीकानेर के बाद कुल्लू में भूकंप

देश के दो राज्यों में पिछले 24 घंटे के भीतर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रविवार की दोपहर जहां राजस्थान के बीकानेर में भूकंप आया तो वहीं सोमवार की तड़के सुबह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह 6:50 बजे आए थे जिससे लोग दहशत में आ गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई। वहीं कुल्लू के आस-पास के जिलों के कुछ इलाकों में भी झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। भूकंप का केंद्र कुल्लू में जमीन के अंदर पांच किलोमीटर की गहराई पर था। 

भूकंप के झटके कुल्लू के आसपास के इलाकों जैसे मंडी व शिमला जिले के कुछ क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही कई लोगों अपने घरों  से बाहर निकल गए और लोगों के बीच दहशत का माहौल रहा। बता दें भूकंप की दृष्टि से हिमाचल प्रदेश सिस्मिक जोन चार और पांच में आता है। इसमें जिले के कांगड़ा, चंबा, लाहौल, कुल्लू और मंडी भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र हैं।

बीकानेर में भी आया था भूकंप

रविवार को राजस्थान के बीकानेर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, रविवार की दोपहर को राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र में रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का मध्यम भूकंप आया। भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई पर स्थित था, जिसका निर्देशांक 27.76 N और देशांतर 73.72 E था।हालांकि अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन अचानक आए झटकों से लोग घबरा गए हैं।

Latest India News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content