दीपिका पादुकोण ने ‘परीक्षा पर चर्चा’ का टीजर किया शेयर: कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर PM मोदी का जताया आभार, PM ने एक्ट्रेस को बताया पैशनेट

दीपिका पादुकोण ने ‘परीक्षा पर चर्चा’ का टीजर किया शेयर:  कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर PM मोदी का जताया आभार, PM ने एक्ट्रेस को बताया पैशनेट

[ad_1]

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ‘परीक्षा पर चर्चा’ के आठवें संस्करण का हिस्सा बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है। दीपिका ने इंस्टाग्राम पर आने वाले एपिसोड का एक टीजर पोस्ट किया जिसमें वो छात्रों के साथ बातचीत करती दिख रही हैं।

पोस्ट लिखकर पीएम का जताया आभार

दीपिका ने यह अनमोल मौका देने के लिए पीएम का आभार जताया है। एक्ट्रेस वीडियो पोस्ट के कैप्शन लिखती हैं- ‘परीक्षा पर चर्चा अपने 8वें संस्करण के साथ वापस आ गया है। और इस बार हम मेंटल हेल्थ के महत्व पर भी चर्चा करेंगे। इस विषय के प्रति कमिटमेंट के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद।’ उन्होंने लिखा, ‘मैं हमारे एपिसोड को लॉन्च करने के लिए उत्सुक हूं।’

पीएम ने दीपिका को बताया पैशनेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपिका पादुकोण के पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है। पीएम मोदी अपनी स्टोरी में लिखते हैं- ‘मेंटल हेल्थ सबसे कॉमन टॉपिक्स में से है, जिस पर एग्जाम वॉरियर्स चर्चा करना चाहते हैं। इसलिए, इस साल की ‘परीक्षा पर चर्चा’ में विशेष रूप से इस सब्जेक्ट को समर्पित एक एपिसोड है, जो कल 12 फरवरी को दिखाया जाएगा। हमारे पास दीपिका पादुकोण हैं, जो इस विषय को लेकर काफी पैशनेट हैं। इस बारे में बात कर रही हैं।’

बता दें कि पीएम मोदी ने 10 फरवरी को ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस बार कार्यक्रम नए अंदाज में दिख रहा है। इसमें अलग-अलग विषयों पर एपिसोड बनाए गए हैं। दीपिका का पूरा एपिसोड 12 फरवरी को सुबह 10 बजे आने वाला है।

————————————-

इस जुड़ी यह खबर पढ़ें..

परीक्षा पे चर्चा-PM ने फोकस के लिए दिया क्रिकेट मंत्र:कहा- सिर्फ बॉल पर फोकस करें, शोर पर नहीं; पेरेंट्स पढ़ाई का प्रेशर न डालें

परीक्षा पे चर्चा के आठवें एडिशन में PM नरेंद्र मोदी ने 10वीं ओर 12वीं के स्टूडेंट्स से बोर्ड एग्जाम्स को लेकर बातचीत की।

PM ने स्टूडेंट्स से कहा- सबसे पास दिन में 24 घंटे ही होते हैं। कोई इतने ही समय में सब-कुछ कर लेता है, तो कोई यही कहता रहता है कि समय नहीं है। ऐसे में टाइम मैनेजमेंट सीखना बहुत जरूरी है। पूरी खबर पढ़ें..

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content