दिल्ली सरकार में जेल जाने वाले मंत्रियों का क्या है चुनावी परिणाम? – India TV Hindi

दिल्ली सरकार में जेल जाने वाले मंत्रियों का क्या है चुनावी परिणाम?  – India TV Hindi


Image Source : FILE PHOTO
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) बढ़त बनाए हुए है। आम आदमी पार्टी (AAP) को इस बार झटका लगते हुए दिख रहा है। दिल्ली सरकार के तीन बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र कुमार जैन का नाम शामिल है। इन तीनों बड़े नेताओं एवं पूर्व मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। आम आदमी पार्टी सरकार के इन तीनों बड़े नेताओं को जेल भी जाना पड़ा था।

छठे राउंड में केजरीवाल पीछे

आइये जानते हैं कि जेल की सजा काट चुके इन तीनों नेताओं पर जनता ने भरोसा जताया है या फिर सिरे से नकार दिया है। सुबह 10:55 बजे चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, छठे राउंड की काउंटिंग में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल 225 वोटों से पीछे चल रहे हैं। बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने बढ़त बना ली है। इस सीट पर कुल 13 राउंड की काउंटिंग होनी है। इसके बाद ही इस सीट का फाइनल परिणाम आएगा।

नई दिल्ली सीट का छठे राउंड का परिणाम

Image Source : ECI

नई दिल्ली सीट का छठे राउंड का परिणाम

तीसरे राउंड में मनीष सिसोदिया आगे

जंगपुरा सीट से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चुनाव लड़ रहे हैं। सुबह 10:55 बजे तक चुनाव आयोग के आंकडों के अनुसार, तीन राउंड की काउंटिंग में मनीष सिसोदिया 2686 वोटों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। बीजेपी के तरविंद सिंह मारवाह पीछे चल रहे हैं। इस सीट पर 10 राउंड की काउंटिंग होनी है। इसके बाद ही इस सीट का फाइनल परिणाम आएगा।

तीसरे राउंड में मनीष सिसोदिया आगे

Image Source : ECI

तीसरे राउंड में मनीष सिसोदिया आगे

दिल्ली की सकूर बस्ती से पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन चुनाव लड़ रहे हैं। सुबह 10:55 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पांचवें राउंड की काउंटिंग में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन पीछे चल रहे हैं। बीजेपी के उम्मीदवार करनैल सिंह 8749 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं। यहां कुल 11 राउंड की काउंटिंग होनी है। इसके बाद ही इस सीट का फाइनल परिणाम आएगा।

सकूर बस्ती में पांचवें राउंड की काउंटिंग

Image Source : ECI

सकूर बस्ती में पांचवें राउंड की काउंटिंग

2020 के चुनाव में AAP ने जीती थीं 62 सीटें

बता दें कि पिछली बार यानी 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। भारतीय जनता पार्टी सिर्फ 8 सीटें ही जीती थी। कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला था।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content