दिल्ली विधानसभा चुनाव का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया आगाज, प्रधानमंत्री ने कही ये बात – India TV Hindi

दिल्ली विधानसभा चुनाव का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया आगाज, प्रधानमंत्री ने कही ये बात – India TV Hindi

[ad_1]

Narendra Modi

Image Source : YOUTUBE/BJP
पीएम नरेंद्र मोदी जनता को कर रहे संबोधित

दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा और आम आदमी पार्टी के एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘दिल्ली की विकास के लिए आज एक अहम दिन है। अशोक विहार में आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली के लिए वृहद परियोजनाओं का शिलान्यास रखा जाएगा, जिससे दिल्ली में रहने वाले लोगों का जीवन आसान होगा।’ इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली की रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली में कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया और इस दौरान उन्होंने पिछली सरकारों पर खूब निशाना साधा। बता दें कि इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को पक्के मकानों की सौगात दी। बता दें कि यह मकान ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ योजना के तहत दी गई हैं।

क्या बोले पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये वर्ष विश्व में भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को और सशक्त करने का वर्ष होगा। ये वर्ष भारत को दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का वर्ष होगा। ये वर्ष युवाओं को नए स्टार्टअप और एंत्राप्रेन्योरशिप में तेजी से आगे बढ़ाने का होगा। ये वर्ष कृषि क्षेत्र में नए कीर्तिमानों का वर्ष होगा। पीएम मोदी ने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है, उसमें गरीबों का घर है, स्कूल और कॉलेजों से जुड़े प्रोजेक्ट हैं। झुग्गी की जगह पक्का घर, किराए के घर की जगह, अपना घर ये नई शुरुआत ही तो है। जिनको ये घर मिले हैं, ये उनके स्वाभिमान का घर है। ये आत्मसम्मान का घर है। ये नई आशाओं और नए सपनों का घर है। मैं आप सभी की खुशियों में आपके उत्सव का हिस्सा बनने ही यहां आज आया हूं। 

इमरजेंसी के दौरान अशोक विहार में रहता था: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब आपातकाल का समय था। देश इंदिरा गांधी के तानाशाही रवैये के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था। उस समय मेरे जैसे बहुत साथी, अंडरग्राउंड मूवमेंट का हिस्सा थे। उस समय अशोक विहार मेरा रहने का स्थान हुआ करता था। इसलिए आज अशोक विहार में आते ही बहुत सारी पुराने यादा ताजा होना बहुत स्वाभाविक है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कुछ देर पहले जब कुछ लाभार्थियों से बात हुई तो मैं यही एहसास उनके भीतर देख रहा था, मैं नया उत्साह, नई उर्जा अनुभव कर रहा था। कुछ बालक-बालिकाओं से भी मिलने का मौका मिला। ऐसा लग रहा था कि वह स्वाभिमान अपार्टमेंट की ऊंचाई जो है ना, उससे ऊपर भी उनके सपने मैं देख रहा था। इन घरों के मालिक भले ही दिल्ली के अलग-अलग लोग हों, लेकिन ये सब के सब मेरे परिवार के ही सदस्य हैं। 

केजरीवाल के शीशमहल पर क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि देश भलिभांति जानता है कि मोदी ने अपने लिए कभी घर नहीं बनाया। लेकिन बीते दस वर्षों में 4 करोड़ से अधिक गरीबों के घर उनका सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था। लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही एक सपना था। आप जब भी लोगों के पास जाएं, जो झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं, उनसे वादा करके आना, मेरे लिए तो आप ही मोदी हैं, वादा करके आना कि आज नहीं तो कल उनके लिए पक्का घर बनेगा, उनको पक्का घर मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि अभी दिल्ली में करीब 3 हजार ऐसे ही घरों के निर्माण का काम कुछ ही समय में पूरा होने वाला है। आने वाले समय में हजारों नए घर दिल्लीवासियों को मिलने वाले हैं। 

वीर सावरकर के नाम पर बन रहा नया कॉलेज

पीएम मोदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अगले चरण में शहरी गरीबों के लिए 1 करोड़ नए घर बनने वाले हैं। इन घरों के लिए केंद्र की भाजपा सरकार ही मदद देने वाली है। साल में जिनकी आय 9 लाख रुपये से कम है, उन परिवारों को इस योजना का विशेष फायदा होगा। केंद्र सरकार मिडिल क्लास परिवारों को घर का सपना पूरा करने के लिए होम लोन के ब्याज में बहुत बड़ी छूट दे रही है। वह पैसे सरकार दे रही है। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्वी कैंपस और पश्चिमी कैंपस का इंतजार खत्म होने जा रहा है। इसपर तेजी से काम होने जा रहा है। वहीं नजफगढ़ में वीर सावरकर जी के नाम पर नया कॉलेज बनने जा रहे है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो लोग राज्य सरकार में पिछले 10 साल से उन्होंने यहां कि स्कूली शिक्षा व्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचाया है। हालात ये है कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जो पैसे भारत सरकार ने दिए ये दिल्ली में ऐसी सरकार बैठी है जिसको दिल्ली के बच्चों के भविष्य की परवाह नहीं है। भारत सरकार द्वारा दिए गए पैसे के आधे पैसे को भी ये पढ़ाई के लिए खर्च नहीं कर पाए।

दिल्ली सरकार पर बरसे पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि ये देश की राजधानी है। बीते 10 वर्षों से दिल्ली एक बड़ी आपदा से गिरी है। अन्ना हजारे को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा में धकेल दिया। शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला, भर्तियों में घोटाला। ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे, लेकिन ये आप दिल्ली पर आपदा बनकर टूट पड़ी है। ये लोग खुले आम भ्रष्टाचार करते हैं और उसका महिमामंडन भी करते हैं। एक तो चोरी, उपर से सीनाजोरी। ये आप, ये आपदा दिल्ली पर आई है, इसलिए दिल्ली वालों ने आपदा के विरूद्ध जंग छेड़ दी है। दिल्ली का वोटर दिल्ली को आपदा से मुक्त करने की ठान ली है। दिल्ली का हर नागरिक, हर बच्चा कह रहा है कि आपदा को नहीं सकेंगे, बदलकर रहेंगे। 

केजरीवाल के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार

उन्होंने कहा कि बड़े काम जो दिल्ली में होते हैं वो केंद्र सरकार के जिम्मे है। ज्यादातर सड़के, मेट्रो, बड़े अस्पताल, बड़े कॉलेज कैंपस ये सब केंद्र सरकार ही बना रही है। लेकिन यहां की आपदा सरकार के पास जिस भी काम का दायित्व है, उसपर भी यहां ब्रेक लगी हुई है। दिल्ली को जिस आपदा ने घेर रखा है, उसके पास कोई विजन नहीं है। ये कैसी आपदा है। इसका एक और उदाहरण हमारी यमुना जी हैं। जब मैंने लाभार्थियों से पूछा की छठ पूजा कैसी रही तो वो सिर पर हाथ मारकर कह रहे थे कि छठ पूजा का हाल क्या कहें। हम घर के पास ही छोटा-मोटा पूजा करके मां से माफी मांग लेते हैं। इनकी बेशर्मी देखो ये कहते हैं कि यमुना की सफाई से वोट नहीं मिलेगा। मतलब वोट नहीं मिलेगा तो यमुना की सफाई नहीं करेंगे। इस आपदा ने दिल्ली वालों के जीवन को टैंकर माफिया के हवाले कर दिया है। 

 

Latest India News



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Skip to content