दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से, उससे पहले CM ने कर दीं ये बड़ी घोषणाएं – India TV Hindi

[ad_1]
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता
दिल्ली में 2025 के विधानसभा चुनावों के बाद दिल्ली सरकार का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा जो तीन दिन का होगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि कल दिल्ली सरकार का पहला सदन और पहला दिन होगा, जिसमें सभी माननीय विधायक शपथ लेंगे। उन्होंने बताया कि विधानसभा में पहले दिन स्पीकर और डिप्टी स्पीकर चुने जाएंगे। इसके साथ ही वो सारे काम जो दिल्ली की जनता के हित में है उसकी शुरुआत होगी।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि पहले सत्र में CAG (कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल) की रिपोर्ट लाई जाएगी, जिसमें दिल्ली सरकार की वित्तीय स्थिति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा, रेखा गुप्ता ने महिलाओं के लिए 2500 रुपये देने की योजना की घोषणा की। उन्होंने कहा, “हम महिलाओं के लिए 2500 रुपये का मासिक भत्ता देंगे।” रेखा गुप्ता ने कहा, “हम कई चरणों में बैठक कर रहे हैं, जो स्थिति पिछली सरकार ने हमारे लिए छोड़ी है उसके बारे में अधिकारियों से स्टेटस रिपोर्ट ले रहे हैं। सभी खजाने खाली दिखाई देते हैं, लेकिन हम इसे सुधारने के लिए कदम उठाएंगे।” खबर अपडेट हो रही है….
ये भी पढ़ें-
Delhi-NCR के बाद अब भारत के इस राज्य की कांपी धरती, जानें कितनी मापी गई तीव्रता
[ad_2]
Source link