दिल्ली: महिला की हत्या कर शव को बैग में डाला और फिर लगा दी आग, जांच में जुटी पुलिस – India TV Hindi

[ad_1]
दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के मौके पर जब राष्ट्रीय राजधानी में हाई अलर्ट था, उसी दौरान एक बैग में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मामला पूर्वी दिल्ली का है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, एक शख्स ने महिला की हत्या करके शव को बैग में भरा और फिर उस बैग को लेकर गाजीपुर थाना इलाके में पहुंचा। यहां आरोपी ने बैग में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है और महिला की पहचान की जा रही है।
पुलिस का बयान सामने आया
इस मामले में दिल्ली डीसीपी ईस्ट अभिषेक धानिया का कहना है, ‘हमें सुबह करीब 4:10 बजे एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें एक जले हुए शव के बारे में बताया गया। मौके पर पहुंचने पर हमने पाया कि शव पूरी तरह से जला हुआ है और शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर कहा जा सकता है कि मृतक की उम्र 20-35 साल के बीच है। चार टीमें जांच कर रही हैं।’
कॉपी अपडेट हो रही है…
[ad_2]
Source link